वचन के पर्यायवाची शब्द
-
अनुबंध
आपस में या एक-दूसरे को साथ बाँधने वाला तत्व या संबंध, बंधन, लगाव
-
अनुभूति
प्रत्यक्षादि अनुभवजन्य भावना वा चित्तोद्रेक
-
अभियोग
अपराधक आरोप, सिकाइति, उपराग
-
इक़रार
प्रतिज्ञा, वादा, वचन, किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हम अमुक काम अवश्य करेंगे अथवा कभी नहीं करेंगे
-
इरा
गुस्सा, अभिमान, स्वाभिमान
-
उक्ति
'देखें' उक्ति
-
उद्गार
तरल पदार्थ के वेग से बाहर निकलने या ऊपर उठने की क्रिया, उबाल, उफ़ान
-
कथन
किसी विषय में कही हुई कोई ऐसी बात जो किसी विषय को स्पष्ट करे, कहना , बखान , बात , उक्ति
-
क़रार
कोई काम करने के लिए दो या कई पक्षों में होने वाला विशेषकर लिखित एवं कानून द्वारा प्रवर्तनीय ठहराव या निश्चय, अनुबंध
-
काव्य
कवि की विशेषताओं से युक्त
-
कौल
सेना की छावनी का मध्य भाग
-
गिरा
वह शक्ति जिसकी सहायता से मनुष्य बातें करता है , बोलने की ताकत
-
गी
गई, जा चुकी।
-
चेतना
होश।
-
ज़बान
जीभ, जिह्वा, रसना
-
जिह्वा
जबान , रसना
-
दोषारोपण
किसी पर दोष का आरोप करना, कलंक लगाना, इल्ज़ाम लगाना, लांछन लगाना
-
नालिश
किसी के द्वारा पहुँचे हुए दुःख या हानि का ऐसे मनुष्य के निकट निवेदन जो उसका प्रतिकार कर सकता हो, अपकार के निवारण या क्षतिपूर्ति के निमित्त न्यायालय में की गई प्रार्थना, किसी के विरुद्ध अभियोग, मुक़दमा
-
प्रज्ञा
बुद्धि, ज्ञान, ज्ञप्ति, मति
-
प्रण
किसी काम को करने के लिए किया हुआ अटल निश्चय, कुछ करने या न करने के संबंध में पक्का निश्चय, दृढ़ निश्चय, प्रतिज्ञा
-
प्रतिज्ञा
भविष्य में कोई कर्तव्य पालन करने, कोई काम करने या न करने आदि के संबंद में दृढ़ निश्चय, वह दृढ़तापूर्ण कथन या विचार जिसके अनुसार कोई कार्य करने या न करने का दृढ़ संकल्प हो, किसी बात को अवश्य करने या कभी न करने के संबंध में वचन देना, प्रण, जैसे— भीष्म ने प्रतिज्ञा की थी कि मैं आजन्म विवाह न करूँगा
-
प्रतिभा
विलक्षण बौद्धिक शक्ति, बुद्धि, समझ
-
प्रवचन
विवेचनात्मक गम्भीर भाषण (विशेषत: धार्मिक/आध्यात्मिक)
-
बात
सार्थक शब्द या वाक्य, किसी वृत्त या विषय को सूचित करने वाला शब्द या वाक्य, कथन, वचन, वाणी, बोल
-
बातचीत
दो या कई मनुष्यों के बीच कथोपकथन, दो या कई आदमियों का एक-दूसरे से कहना सुनना, आपस में बात करने या बोलने की क्रिया, वार्तालाप
-
बोध
चेतन अवस्था में इंद्रियों आदि के द्वारा जीवों को होने वाली बाहरी वस्तुओं और विषयों की पूर्ण जानकारी या बोध, भ्रम या अज्ञान का अभाव, ज्ञान, जानकारी, जानने का भाव
-
बोल
वचन, व्यग, तानाना, प्रतिज्ञा किसी बाघ की ध्वनि
-
बोलना
मुँह से शब्द निकालना, मुख से शब्द उच्चारण करना, जैसे, आदमियों का बोलना, चिड़िय़ों का बोलना, मेढ़क का बोलना, इत्य़ादि
-
बोली
वाणी, अर्थयुक्त शब्द या वाक्य, वचन, नीलाम करने वाले और लेनेवाले का चिल्लाकर दाम कहना
-
ब्राह्मी
एक देवी जिन्होंने अनेक असुरों का वध किया और जो आदि शक्ति मानी जाती हैं, दुर्गा
-
भणन
वर्णन करना, बखान करना
-
भणित
कही हुई बात, उक्ति, वार्ता, कथा
-
भणिति
कथन, वार्ता, भनिति
-
भारती
वचन, वाक्य, सरस्वती
-
भाषण
कथन, बातचीत, कहना
-
भाषा
भाषा
-
भाषित
प्रकाशित , तेजोमय , चमकीला
-
मुक़द्दमा
अभियोग, अपराध, अधिकार या लेन-देन आदि से संबंध रखने वाला वह विवाद जो न्यायालय के सामने किसी पक्ष की ओर से विचार के लिए रखा जाए
-
लपित
कहा हुआ, बोला हुआ, कथित
-
वक्तव्य
कथन, वचन
-
वर्णन
चित्रण, रँगना
-
वाक्
वाणी, बोल
-
वाक्य
सार्थक शब्द समूह
-
वाग्देवता
वाणी, सरस्वती
-
वाचा
वचनसँ
-
वाणि
वाणी
-
वाणी
दे० वाच
-
वाद
झगड़ा, फरियाद, चर्चा।
-
वादा
(१) नियत समय या घड़ी
-
वायदा
किसी से दृढ़ता या प्रतिज्ञापूर्वक यह कहने की क्रिया कि हम अमुक काम अवश्य करेंगे अथवा कभी नहीं करेंगे
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा