वध के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अंतक
यम
-
आघात
ठोकर, धक्का, क्षत प्रहार, चोट, मारपीट, आक्रमण
-
आपदा
दुःख, क्लेश, विघ्न
-
आलंभ
छूना , मिलना , पकडना
-
उद्वासन
उजाड़ने की क्रिया
-
क़त्ल
किसी मनुष्य या प्राणी को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, तलवार आदि से किसी व्यक्ति को काट डालना, हत्या, वध
-
कदन
मरण , विनाश
-
क्रथन
देवयोनि
-
क्षति
हानि, हर्ज,नोकसान, बेरबादी
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़ून
शरीर की नसों में बहने वाला लाल रंग का तरल पदार्थ, रक्त, लहू, रुधिर
-
गिरावट
ह्रास, पतन
-
घात
प्रहार, चोट, मार, धक्का, जरब
-
चोट
मार का दर्द, दुःख आक्रमण, चोरकट्टों-(संपु.) चोर उच्चका चोरी करने में संताप
-
देश निकाला
अपराधी विशेषतः देशद्रोही को दिया जाने वाला वह दंड जिसमें वह देश के बाहर निकाल दिया जाता है, देश से निकाले जाने का दंड, देश निर्वासन की सज़ा
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
नाशी
नाश होने वाला
-
निकंदन
नाश, विनाश
-
निपात
पतन, गिराव, वह जो व्याकरण में दिये हुए नियमों के अनुसार न बना हो
-
निराकरण
किसी किए हुए प्रश्न या आपत्ति आदि का तर्कपूर्वक खंडन या परिहार करना, सोच-समझकर ठीक निर्णय करने या परिणाम निकालने की क्रिया
-
निर्वहण
निबाह, निर्वाह, गुज़र
-
निर्वासन
देश छाड़ि अन्यत्र चल जाएबाक दण्ड
-
निवारण
रोकनाइ
-
निशारण
रात्रियुद्ध
-
निष्कासन
बहिष्कार
-
निसूदन
हिंसा करना
-
निहनन
हत्या, हनन, वध
-
पतन
खसब, अधोगमन
-
परासन
हत्या, बध, हनन
-
पिंज
बल
-
प्रतिघात
वह आघात जो किसी दूसरे के आघात करने पर किया जाय
-
प्रहार
चोट, आघात
-
मार
दे० 'मनोज' ; बाधा , बिघ्न ; जहर ; धतूरा
-
मारण
प्राण लेना, हत्या करना; आघात या चोट करना, पीटना |
-
मारना
वध करना , हनन करना , घात करना , प्राण लेना
-
मृत्यु
मरण , मौत
-
विदारण
बीच में से अलग करके दो या अधिक टुकड़े करना, फाड़ना
-
विनाश
ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति
-
विनाशन
नाशक, विध्वंसक
-
विनिपात
विनाश , ध्वंस , बरबादी
-
विलोपन
अस्तित्वहीन होएब
-
विशर
मार ड़ालना, वध
-
विशारण
हत्या, वध
-
संघात
जमाव, समूह, समष्टि
-
संहार
संग्रह, संचय, संक्षेप कथन, ध्वंश, नाश, अन्त, प्रलय
-
संहारक
संहार करने वाला, संहर्ता, नाशक
-
समाघात
युद्ध, लड़ाई
-
हत्या
किसी मनुष्य, प्राणी आदि को जान-बूझकर किसी उद्देश्य से मार डालने की क्रिया, मार डालने की क्रिया , वध , खून , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
हनन
वध, हत्या, ख़ून
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा