वक्र के पर्यायवाची शब्द
-
अंगारक
दहकता हुआ कोयला, आग का जलता हुआ टुकड़ा
-
अराल
कुटिल , टेढ़ा
-
अरिष्ट
क्लेश, पीड़ा
-
अवनत
नीचा, झुका हुआ
-
अवहार
जलहस्ति, सूँस
-
आड़ा
तिरछा, कोना कोनी
-
आत्मघोष
अपने मुँह से अपनी बड़ाई करने वाला
-
आर
पहिये का आरा
-
आवनेय
अवनि या पृथ्वी का पुत्र, मंगल, लाल रंग का एक छोटा ग्रह जो दूरी के हिसाब से सूर्य से चौथे स्थान पर है
-
आविद्ध
तलवार के 32 हाथों में से एक, जिसमें तलवार को अपने चारों ओर घुमाकर दूसरे के चलाए हुए वार को व्यर्थ या खाली करते हैं
-
उल्टा
विपरीत, सीधे का उलटा
-
ऋणांतक
मंगल ग्रह
-
एकनयन
एक आँखवाला; काना; एकाक्ष
-
एकाक्ष
कनाह
-
करट
कौआ; गिरगिट
-
करटक
दे० 'करट'
-
काक
कौआ
-
कागा
काग
-
काण
छेद किया हुआ कान, काना
-
कुंचित
घूमा हुआ, टोढा, वक्र
-
कुंभी
दे० 'कुंभ'
-
कुंभीर
नक्र या नाक नामक जंतु जो जल में होता है
-
कुटिल
वक्र, टेढ़ा
-
कृष्ण
काले या साँवले रंग का, काला, श्याम, स्याह
-
कोड़
कुष्ठरोग।
-
कोल
गुफा, संकरी गली, कोयला
-
कौआ
कौओं की तरह काँव-काँव करना, व्यर्थ का शोर करना; स्वप्न में कुछ बड़- बड़ाना ; चकित होना
-
खर
सूखा जोत कर धान का बीज गिराने या धान बावग करने की प्रक्रिया
-
ग्रहनायक
सूर्य
-
ग्राह
गोहि
-
घड़ियाल
घंटा
-
घुमावदार
जिसमें कुछ घुमाव फिराव हो, चक्करदार
-
चिरंजीवी
लम्बी आयु वाला
-
छायात्मज
छाया का पुत्र, शनैश्चर
-
जलकिराट
ग्राह या नाक नामक जलजंतु, घड़ियाल
-
जिह्म
वक्र, टेढ़
-
झुका हुआ
जो झुका हुआ हो
-
टूटा
कटने, टूटने आदि पर निकला हुआ अंश या भाग, खंड
-
टेढ़ा
जो लगातार एक ही दिशा को न गया हो , इधर उधर झुका या घूमा हुआ , फेर खाकर गया हुआ , जो सीधा न हो , वक्र , कुटिल जैसे, टेढ़ी लकीर, टेढ़ी छड़ी, टेढ़ा रास्ता
-
तिरछा
टेढ़ा, वक्र, सीधा न हों
-
तिर्यक्
जो समानांतर या सीधा न हो, तिरछा, आड़ा, टेढ़ा, वक्र
-
तिर्यक्ता
तिरछापन, आड़ापन
-
दीर्घायु
अधिक दिन जिनिहार
-
दुराग्रही
हठी
-
दुष्ट
जो जान-बूझकर दूसरों को कष्ट देता अथवा तंग या परेशान करता हो, दूषित मनोवृत्तिवाला, दूषित, दोषग्रस्त, जिसमें दोष हो, जिसमें नुक्स या ऐब हो
-
ध्वस्त
च्युत, गलित, गिरा पड़ा
-
नगौक
पक्षी, चिड़िया
-
नत
नित्य
-
नागरिक
किसी राज्य में जन्म लेने वाला व्यक्ति जिसे उस राज्य के संविधान के समस्त अधिकार प्राप्त हों; किसी राष्ट्र में जन्म लेने वाला वह व्यक्ति जिसे उस राष्ट्र में रहने, नौकरी करने, संपत्ति रखने, वोट देने तथा स्वतंत्रतापूर्वक अभिव्यक्ति का अधिकार प्राप्त हो; (सिटीजन)
-
नीलांबर
नीला वस्त्र पहनने वाला, नीला कपड़ा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा