वंचित के पर्यायवाची शब्द
-
अदृश्य
जो दिखाई न दे, परोक्ष, अलख, लुप्त, ग़ायब, अंतर्धान, अलोप, ओझल
-
अधम
एक पेड़ का नाम
-
अप्रकट
जो सामने प्रकट या व्यक्त न हो, अव्यक्त
-
अप्रचलित
जो प्रचलित न हो, जिसका चलन या व्यवहार न हो, जो मशहूर न हो, अव्यवहृत, अप्रयुक्त, जिसका प्रयोग न होता हो, जो फ़ैशन के अनुरूप न हो
-
अप्रयुक्त
जिसका प्रयोग न हुआ हो, जो काम में न लाया गया हो, अव्यवहृत
-
अभाव
कमी
-
अर्थहीन
निर्धन
-
अविद्यमान
जो विद्यमान या उपस्थित न हो, अनुप स्थिति
-
अस्तित्वहीन
जिसकी कोई सत्ता या अवस्थिति न हो
-
आहत
लाया हुआ, लिया हुआ
-
ओछा
छोटा, छिछला, शक्तिहीन, क्षुद्र
-
कम
थोड़ा
-
कीनाश
गरीब, दरिद्र, अकिंचन, छोटा, क्षुद्र
-
कृपण
कंजूस
-
क्लीव
नपुंसक ; कायर
-
क्षतिग्रस्त
किसी प्रकार की क्षति उठाने वाला, जिसे हानि हुई हो या क्षति पहुँची हो
-
क्षुद्र
तुच्छ
-
क्षुल्लक
दे॰ 'क्षुद'
-
ख़ाली
जिसके अंदर कुछ न हो, जिसके अंदर का स्थान शून्य हो, जिसके अंदर कोई चीज़ न हो, जो भरा न हो, रीता, रिक्त, जैसे—ख़ाली लोटा, ख़ाली बर्तन
-
घटिया
अपेक्षाकृत, खराब या कम मोल की, तुच्छ, सस्ती, निकृष्ट
-
घायल
दे. 'घवाहिल'
-
तिरस्कृत
जिसका तिरस्कार किया गया हो, अनादृत
-
तुच्छ
तुच्छ, हीन, क्षुद्र, ओछा, नगण्य
-
त्यक्त
दे. under त्यागब
-
त्रुटि
कमी, कसर, न्यूनता
-
नष्ट
सर्वनाश करने वाला, अभागा, भाग्यहीन
-
निम्नतर
निम्न और निम्नतम के मध्य का
-
निरर्थक
जिसका कोई अर्थ या मतलब न हो, बेमतलब, अर्थहीन, अर्थशून्य, अर्थरहित, बेमानी
-
निर्जन
एकांत , सुनसान
-
निषिद्ध
जिसका निषेध किया गया हो, जिसके लिये मनाही ही, जो न करने योग्य हो
-
निष्कृत
मुक्त, छूटा हुआ, स्वतंत्र
-
परित्यक्त
जो त्याग दिया गया हो, जो छोड़ दिया गया हो
-
प्रतारित
जो ठगा गया हो
-
प्रवंचित
जो ठगा गया हो, जिसने धोखा खाया हो
-
बग़ैर
किसी वस्तु, गुण आदि से खाली या हीन
-
बिना
छोड़कर, बगैर, जैसे,—(क) आपके बिना तो यहाँ कोई काम ही न होगा, (ख) अब वे बिना किताब लिए नहीं मानेंगे
-
रहित
बिना, बगैर, हीन, जैसे,—(क) आपकी बातें प्रायः अर्थरहित हुआ करती हैं, (ख) वे इन सब दीपों से रहित हैं, (ग) पुरुषार्थ रहित होकर जीवन नहीं बिताना चाहिए
-
रिक्त
जिसमें अंदर का स्थान शून्य हो या जो भरा न हो , ख़ाली, शून्य, जैसे,—रिक्त घट, रिक्त स्थान
-
रीता
जिसके अंदर कुछ न हो, खाली, रिक्त, शून्य
-
लुप्त
छिपा हुआ, गुप्त, अंतर्हित
-
वर्जित
त्यागा हुआ, छोड़ा हुआ, त्यक्त
-
विप्रकृत
तिरस्कृत
-
विप्रलब्ध
जिसे चाही हुई वस्तु न प्राप्त हुई हो, रहित, वंचित, निराश
-
वियुक्त
जिसका किसी से वियोग हुआ हो, वियोगप्राप्त, जो संयुक्त न हो, जिसकी जुदाई हो गई हो, बिछुड़ा हुआ
-
वियोग
संयोग का अभाव, मिलाप का न होना, योग न होने की अवस्था या भाव
-
विरति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना
-
विरहित
रहित, शुन्य, बिना
-
विहीन
रहित
-
शून्य
वह स्थान जिसमें कुछ भी न हो, खाली स्थान
-
सूना
दे. 'सून'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा