वट के पर्यायवाची शब्द
-
अवरोही
नीचे आने वाला
-
कर्मज
कर्म से उत्पन्न
-
क्षीरी
दूध देनेवाला, दूधयुक्त जिससे दूध निकले
-
घिग्घी
लगातार रोने से साँस में होने वाली रुकाव
-
जटाल
वटवृक्ष, बरगद
-
जटिल
जटावाला, जटाधारी
-
जटी
पाकर
-
तुरही
मुँह से फूँक कर बजाने का एक बाजा, दुंदुभि, जुझारु बाजा, रणसींघा, सींघा
-
ध्रुव
सदा एक ही स्थान पर रहने वाला, इधर-उधर न हटने वाला, स्थिर, अचल
-
नंदिकेश्वर
शिव के द्वारपाल बैल का नाम
-
नंदी
पुराणानुसार भगवान शिव का बैल
-
नील
एक वृक्ष जकर रससँ रञ्जक द्रव्य नील बनैत छल
-
न्यग्रोध
वट वृक्ष, बरगद
-
पटीर
सुंदर, सौंदर्ययुक्त
-
पर्वत
पहाड़
-
पादरोहण
बड़ का पेड़
-
बड़
बरगद का वृक्ष (विन बड़ा, बढ़कर)
-
बरगद
वट वृक्ष, बर का पेड़
-
बहुपाद
अधिक पैरोंवाला, अनेक पैरोंवाला
-
भांडीर
वट बृक्ष, बड़ का पेड़
-
भृंगी
भ्रमरी
-
मंडली
समूह, समाज, किसी विशेष कार्य, प्रदर्शन व्यवसाय आदि के लिये बनाया हुआ कुछ लोगों का संगठित दल।
-
महाच्छाय
वट वृक्ष, बड़ का पेड़
-
यक्षतरु
वृट वृक्ष , बड़ का पेड़ , यक्षावास
-
यक्षावास
वट का वृक्ष जिसपर यक्षों का निवास माना जाता है
-
यमप्रिय
वट वृक्ष, बंड़ का पेड़
-
रक्तफल
बट वृक्ष का फल
-
रोहिणी
गाय
-
वटक
बड़ी टिकिया या गोली, बट्टा, वटी
-
विटपी
जिसमें नई शाखाएँ या कोंपलें निकली हों
-
विषाण
सीग ; शृंग , हाथो का दाँत ; औषधि विशेष ; इमली
-
वृक्ष
गाछ
-
शिफारुह
बरगद का पेड़
-
शिव
मंगलकारी
-
शृंगी
हाथी, हस्ती
-
स्कंधरुह
बड़ का पेड़, वट वृक्ष
-
हाथी
एक बहुत बड़ा स्तनपायी जंतु जो सूँड़ के रूप में बढ़ी हुई नाक के कारण और सब जानवरों से विलक्षण दिखाई पड़ता है
-
हिचकी
सामान्य शारीरिक क्रिया जिसमें पेट या कलेजे से वायु रुक-रुक कर निकलने का प्रयत्न करती है
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा