वृक्ष के पर्यायवाची शब्द
-
अग
न चलने वाला स्थावर
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अग्नि
जलती हुई लकड़ी, कोयला या इसी प्रकार की और कोई वस्तु या उस वस्तु के जलने पर अंगारे या लपट के रूप में दिखाई देने वाला प्रकाशयुक्त ताप
-
अग्निवल्लभ
साल का वृक्ष, साखू का पेड़
-
अदद
संख्या, सामान
-
अद्रि
पर्वत, पहाड़
-
अर्जुन
वह वृक्ष जो दक्खिन से अवध तक नदियों के किनारे होता है
-
आगम
आगमन
-
उद्भिज
वृक्ष, लता आदि जो भूमि फोड़कर निकलते हैं
-
उपमेत
साखू नाम का पेड़, शालवृक्ष
-
कल
दे. 'कठजीभा'; जिसकी जीभ काली हो
-
कषायी
जिस से गोंद जैसा पदार्थ निकले
-
कारस्कर
कुचला, किंपाक वृक्ष
-
कार्ण्य
कृष्णता , कालापन
-
कुज
पौधों का लताओं से ढका हुआ मार्ग
-
कुट
मोट्टा कागज/कागज का गद्दा जमाया हुआ
-
कुटार
नटखट या शरारती टट्ट
-
क्षितिरुह
वृक्ष
-
गाछ
वृक्ष , पेड़
-
चित्रक
तिलक
-
चीता
चीता, एक प्रकार का बाघ
-
चीरपर्ण
साल का पेड़
-
जरणद्रुम
साखू का वृक्ष, सागौन का पैड़
-
तरु
वृक्ष , पेड़
-
तुरही
फूँककर बजाने का एक बाजा जो मुँह की ओर पतला और पीछे की ओर चौड़ा होता है —
-
दरख़्त
जड़, तने, शाखा तथा पत्तियों से युक्त बहुवर्षीय वनस्पति
-
दली
चीड़ की लकड़ी का भीतरी भाग जिसे रोशनी के लिए जलाया जाता है
-
दिव्यसार
साल वृक्ष, साखू का पेड़, एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी बहुत मज़बूत होती है
-
दीर्घशाख
सन का पेड़
-
द्रु
वृक्ष
-
द्रुम
गाछ
-
धनंजय
धन को जीतने अर्थात् प्राप्त करने वाला
-
धरणीरुह
वृक्ष
-
नंदिकेश्वर
शिव के द्वारपाल बैल का नाम
-
नग
जेवर आदि में जड़ने का कीमती पत्थर, नगीना, रत्न, मणि; इकाई की गिनती, फर्द, यथा: तीन नग धोती;
-
नगीना
रत्न, हीरे-जवाहर; अदद, संख्या
-
पटल
छप्पर, छान, छत
-
पत्री
चिट्ठी, खत, पत्र
-
पर्णी
वृक्ष, पेड़
-
पर्वत
पहाड़
-
पलाशी
मांसाहारी, मांस खानेवाला
-
पल्लव
नये निकले हुए कोमल पत्ते, किसलय
-
पहाड़
पहाड़ की तरह भारी (चीज), बहुत बोझल (चीज), अतिशय गुरु (वस्तु), जैसे,—तुम्हें तो पाव भर का बोझ भी पहाड़ मालूम पड़ता है
-
पादप
पौधा
-
पेड़
पादप, वृक्ष
-
फलद
फल से लदा हुआ, फल देने वाला
-
फली
प्रियंगुलता
-
बिखा
बुरा, नादानी, गरीबी।
-
बिरवा
पौदा
-
बूटा
वृक्ष फल, पत्ते आदि के चित्र जो कपड़े भीत आदिपर रंगबिरंगे बनाये जाते हैं
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा