वृष के पर्यायवाची शब्द
-
अनड्वान
नासमझ, अनविज्ञ, न जानने वाला, अनपढ़
-
आखु
चूहा
-
उंदुर
चूहा, मूसा, मूसक
-
उक्ष
जो मात्रा में अधिक हो
-
उक्षा
सूर्य, बैल
-
उत्तम
विष्णु
-
ऋषभ
वृषभ
-
कर्मकार
एक जाति
-
कल्याण
मंगल , शुभ , भलाई
-
कामातुर
काम के वेग से व्याकुल, समागम की इच्छा से उद्विग्न, काम-वासना के कारण जो बहुत विकल हो, कामांध
-
कामी
काम का, काम आने वाला, उपयोगी; कामुक,विषयी; किसी विषय या वस्तु की कामना करने वाला
-
गो
गाय।
-
गोपति
गायों का मालिक, गोस्वामी
-
गोमी
गीदड़ (श्रृगाल)
-
गोरक्ष
गाय की रक्षा करने का काम, गोरक्षण
-
गौ
गाय
-
चूहा
घरों और खेतों में बिल बनाकर रहने वाला एक छोटा जीव विशेष , मूसा
-
दुर्द्धर
जिसे कठिनाई से पकड़ सकें, जो जलदी पकड़ में न आ सके
-
धर्म
किसी व्यक्ति के लिए निश्चित किया गया कार्य-व्यापार; कर्तव्य
-
धीर
धीरज, संतोष, सब
-
धूर्य
विष्णु
-
नंदीगण
शिव के द्बारपाल, बैल
-
पवित्र
कुश की बनी हुई पवित्री जिसे धार्मिक कृत्य करते समय अनामिका में पहनते हैं, यज्ञोपवीत, पवित्र धान्य, जौ
-
पावन
पवित्र, शुद्ध
-
पुंगव
बैल , वृष
-
पुण्य
वह कर्म जिसका फल शुभ हो , शुभादृष्ट , सुकृत , भला काम , धर्म का कार्य , जैसे,—दीनों को दान देना बड़े पुण्य का कार्य है , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
प्रधान
ईमानदार, सच्चरित्र
-
बंधुर
मुकुट
-
बलद
बलदायक
-
बलीवर्द
बैल
-
बसह
बैल
-
बैल
का बछड़ा, हल, बैलगाड़ी, कोल्हू में चलनेवाला चौपाया जिसके मादा को गाय कहतेहैं,बरद, बरदा
-
भद्र
क्षेम कुशल
-
मूषिक
चूहा, मूसा
-
लांगूली
ऋषभक नाम की अष्टवर्गीय ओषधि, एक लता जो दवा के काम में आती है
-
वरद
वरदान देने वाला, मंगलकारी, शुभ, विवाह में गीत गाती हुई स्त्रियों का कुम्हार के यहाँ मंगल कलश लेने को जाना, मंगलकलश का स्थापन, शुभ दिन, सम्पूर्ण वैवाहिक काम।
-
वलीवर्द
वृषभ, बैल
-
वाडवेय
अश्विनीकुमार
-
विषाणी
सींगवाला पशु
-
वीर
बहादुर, शूर, योधा |
-
वृषण
कुंती का सबसे बड़ा पुत्र जो बहुत दानी था और जिसके जन्म लेते ही कुंती ने उसे त्याग दिया था, कर्ण
-
वृषभ
साँढ़
-
शक्तिशाली
जिसमें बल या शक्ति हो या जोरदार
-
शाक्वर
जिसमें बल या शक्ति हो या ज़ोरदार, शक्तिशाली, पराक्रमी, बलवान्
-
शाद्वल
हरित तृण या दूर्वा से युक्त
-
शार्दूल
चीता
-
शिखा
टीक
-
शिखी
मोर, मयूर
-
शुभ
वह जो शुभ या अच्छा हो, अच्छा-भला, उत्तम, सुखप्रद, हितकारी, फलदायक आदि का सूचक जैसे—शुभ शकुन, शुभ समाचार, शुभ कार्य
-
शृंगी
हाथी, हस्ती
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा