वेदना के पर्यायवाची शब्द
-
अतिव्यथा
अतिव्यथन
-
अनुभव
प्रयोगों से प्राप्त किया हुआ ज्ञान, महसूस करना
-
अनुभूति
प्रत्यक्षादि अनुभवजन्य भावना वा चित्तोद्रेक
-
अप्रसन्नता
नाराज़गी, असंतोष, विरक्ति
-
असुविधा
सुविधा का अभाव १५८ नं० २३/
-
आकुलता
व्याकुलता, घब- राहट
-
आधि
आधा
-
आपत्ति
उजुर
-
आफ़त
परेशानी, दिक्कत, आपदा, दुःख, तकलीफ, कष्ट
-
आबाधा
पीड़ा, मानसिक पीड़ा, चिंता
-
उत्ताप
गर्मी, तपन
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
कंटक
दे० 'अमर'
-
कठिनाई
दे० 'कठिनता'
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
काँटा
किसी-किसी पेड़ की डालियों और टहनियों में निकले हुए सुई की तरह के नुकिले अंकुर जो पुष्ट होने पर बहुत कड़े हो जाते हैं, कंटक
-
कारणा
व्यथा, कष्ट, तकलीफ़
-
कुहराम
हाहाकार, विलाप
-
कृच्छ
कष्टसाध्य
-
क्रंदन
असहाय स्थिति में होने वाला भाव-विह्वल विलाप, रुदन, रोना
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
खोज
नाश, नष्ट होना, समाप्त होना, शोध करना।
-
गिरवी
बन्धक, भरना
-
चिंता
फिक्र।
-
चिन्ता
फिकिर, सोच, आगाँक गति बिचारब, भावी सोचि घबराएब
-
चीख-पुकार
चीखने-पुकारने की क्रिया या भाव, आर्त स्वर में की गई मांग
-
चीत्कार
देखिए : 'चित्रकार'
-
चेतना
होश।
-
छटपटाहट
तड़पने की क्रिया या अवस्था
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
तंग
घोड़ों की जीन कसने का तस्मा, घोड़ों की पेटी, कसन
-
तड़प
प्रिय के बिरह से उत्पन्न संन्ताप, भय, छटपटाना
-
ताप
तपन, गर्मी, बुखार
-
तीव्र अनुभूति
तीव्रता के साथ होने वाली अनुभूति
-
त्रास
काटना, छाटना
-
थकावट
थक जाने का भाव, थकावट, शिथिलता, असमर्थता
-
दर्द
वेदना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
धरोहर
वह वस्तु या द्रव्य जो किसी के पास इस विश्वास पर रखा हो कि उसका स्वामी जब माँगेगा तब वह दे दिया जाएगा, अमानत
-
निक्षेप
फेंकने या डालने की क्रिया या भाव, फेंकना, प्रक्षेपण
-
पछतावा
किए हुए अनुचित काम के संबंध में बाद में होने वाला दुःख, पश्चाताप
-
परिताप
अत्यंत जलन, गरमी, आंच, ताव
-
पश्चाताप
अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख
-
पश्चात्ताप
वह मानसिक दु:ख या चिता जो किसी अनुचित काम को करने के उपरांत उसके अनौचित्य़ का ध्यान करके अथवा किसी उचित या आवश्यक काम को न करने के कारण होती है, अनुताप, अफसोस, पछतावा
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
पीर
सहानुभूति, मजार, करूना, दया, प्रसव वेदना
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
प्रसूतिज
प्रसव से उत्पन्न होनेवाली पीड़ा, प्रसववेदना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा