विभु के पर्यायवाची शब्द
-
अंगति
अग्निहोत्री
-
अंडज
अंडे से उत्पन्न
-
अंतरपुरुष
अंतःकरण में स्थित जीव को प्रेरित करने वाला ईश्वर
-
अंतर्ज्योति
धर्मग्रंथों द्वारा मान्य वह सर्वोच्च सत्ता जिसे सृष्टि का स्वामी माना जाता है, अंतर्यामी, परमेश्वर
-
अंतर्यामी
ईश्वर, परमात्मा, चैतन्य, पर्मश्वर, पुरुष
-
अंबरीष
वह मिट्टी का बरतन जिसमें लोग गर्म बालू डालकर दाना भूनते हैं, भाड़
-
अंबुज
जल में उत्पन्न होने वाला
-
अकाय
जो बिना शरीर या काया के हो, कायारहित, बिना शरीरवाला, देहरहित
-
अकारण
बिना कारण का, हेतुरहित, बिना वजह का
-
अकाल
कुसमय दुर्भिक्ष
-
अकालपुरुष
परमात्मा, ईश्वर, परम ब्रह्म
-
अकुल
जिसको कुल में कोई न हो, कुलरहित, पारिवारविहीन
-
अक्षय
जिसका क्षय न हो, अनश्वर, सदा बना रहने वाला, कभी न चुकने वाला
-
अक्षर
अच्युत, स्थिर, अविनाशी, नित्य
-
अगम
जहाँ कोई जा न सके, न जाने योग्य, पहुँच के बाहर, दुर्गम, अवघट
-
अगाध
जिसकी गहराई या थाह का पता न चले, अथाह, बहुत गहरा, अतल स्पर्श
-
अगुण
जिसमें गुण न हो. 2. निर्गुण
-
अगोचर
जो इन्द्रियों के द्वारा न जाना जा सके, इन्द्रियातीत,
-
अग्निकेतु
शिव का एक नाम
-
अग्रजन्मा
बड़ा भाई, वह भाई जिसने पहले जन्म लिया हो
-
अघोरनाथ
भूतनाथ, शिव
-
अचल
स्थिर, निश्चल
-
अच्युत
च्युत न होने वाला , स्थिर , नित्य , अमर , अविनाशी
-
अच्युतानंद
आनंदस्वरुप परमात्मा, ईश्वर
-
अज
जिसका जन्म न हो, जन्म के बंधन से रहित, अजन्मा, स्वयंभू
-
अजन्मा
जन्म-रहित , जिसका जन्म न हुआ हो , अनादि , नित्य , अविनाशी
-
अजर
निर्जर, देवता
-
अज्ञय
जो समझ में न आये, ज्ञानातीत, जिसको जाना न जा सके
-
अज्ञेय
न जानने योग्य, जो समझ में न आ सके, बुद्धि की पहुँच के बाहर का, ज्ञानातीत, बोधागम्य
-
अतिदेव
श्रेष्ठ या देवता अर्थात् विष्णु, शिव
-
अतीत
बीता हुआ
-
अदृश्य
जो दिखाई न दे, परोक्ष, अलख, लुप्त, ग़ायब, अंतर्धान, अलोप, ओझल
-
अद्वैत
एकाकी , अकेला
-
अधन्य
जो धन्य न हो, भाग्यहीन, अभागा
-
अधिप
स्वामी, मालिक
-
अधिपति
दे० अधिपति
-
अधिष्ठाता
अध्यक्ष
-
अध्यात्मा
परमात्मा, ईश्वर
-
अनंगारि
कामदेव के अरि या शिव
-
अनंगी
परमेश्वर
-
अनंत
जिसका अंत न हो, जिसका पार न हो, असीम, बेहद, अपार
-
अनादि
जिसका आदि न हो, आदि रहित, जिसका आदि या आरंभ न हो
-
अब्जयोनि
हिन्दुओं के एक देवता जो सृष्टि के सृजक माने जाते हैं
-
अयोनि
योनि से भिन्न
-
अरूप
जिसका कोई रूप या आकार न हो, निराकार, आकृतिविहीन
-
अलख
जो दिखाई न देवे
-
अव्यक्त
जो स्पष्ट न हो, अप्रत्यक्ष, अगोचर
-
अव्यय
सदा एकरस रहने वाला, अक्षय
-
अष्टमूर्ति
शिव
-
आत्मभू
पुत्र, बेटा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा