विचारणा के पर्यायवाची शब्द
-
अंक
चिन्ह, निशान या छाप, कंकड़ का चिकना टुकड़ा घास की एकजाति, लेख, अक्षर, लिखावट, एक से लेकर नौ की संख्या तक क्योंकि अंक 9 ही होते हैं
-
अदद
संख्या, सामान
-
अध्ययन
पठन-पाठन, पढ़ाई, पुस्तक या लेख आदि में लिखी हुई बातें या विषय देखने या पढ़ने की क्रिया
-
अध्यारोप
एक के व्यापार का दूसरें में लगाना, अपवाद, दोष, अध्यास
-
अनुमान
अंदाज, अटकल, भाव
-
अभिमत
जो किसी के मत या राय के अनुकूल हो , सम्मत
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
आवृत्ति
किसी चीज का बार बार आना या दुहराया जाना
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उद्भावना
वह वस्तु जो वास्तव में न हो पर कल्पना द्वारा मूर्त की गई हो, कल्पना , मन की उपज
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
उबटन
शरीर की त्वचा के मैल को दूर करने के लिए शरीर पर किया जाने वाला लेप
-
कल्पना
रचना; उद्भावना; मन की वह शक्ति जो परोक्ष विषयों का रूपचित्र उसके सामने ला देती है
-
कल्पना करना
कल्पना करना
-
ख़याल रखना
लिहाज़ रखना, किसी की उपेक्षा न करना
-
गणना
गिनने की क्रिया, गिनती, शुमार
-
गिनती
वस्तुओं को समूह से तथा एक दूसरी से अलग-अलग करके उनकी संख्या निश्चित करने की क्रिया, गिनने की क्रिया, गणना, शुमार
-
चर्चा
बातचीत
-
चिंतन
मनन, सोचना-विचारना
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
चिंता
फिक्र।
-
ज्ञान
वस्तुओं और विषयों की वह भावना जो मन या आत्मा को हो, बोध, जानकारी, प्रतीति, क्रि॰ प्र॰—होना
-
टिप्पणी
किसी वाक्य या प्रसंग का अर्थ सूचित करनेवाला विवरण, टीका, ब्याख्या
-
टीका
तिलक, ललाट, भुजा, कंठ, छाती आदि पर चंदन, मिट्टी, आदि की लेप, रेखा, बिंदु या आकृति; राज्याभिषेक; विवाह निश्चित करने का एक आयोजन, तिलक; सिर पर पहनने का एक गहना, मंगटीका; रोग के निरोध के लिए दिया जाने वाला पाछ या सूई; किसी वस्तु का या किसी वस्तु पर लगा दाग
-
त्रास
काटना, छाटना
-
थापना
स्थापित करना, जमाना, बैठाना, जमाकर रखना
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुखद
कष्टदायक, शोकप्रद
-
धारणा
कोई विश्वास या विचार; निश्चित मति या मानसिकता
-
धी
बुद्धि, ज्ञान, मन, कर्म, स्त्री, बेटी
-
ध्यान
बाह्म इंद्रियों के प्रयोग कि बिना केवल मन में लाने की क्रिया या भाव , अतःकरण में उपस्थित करने की क्रिया या भाव , मानसिक प्रत्यंक्ष , जैसे, किसी देवता का ध्यान करना, किसी प्रिय व्यक्ति का ध्य़ान करना
-
नय
नहीं नाकारात्म शब्द
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्धारण
विचारणीय विषयक नाना पक्षमे एक ग्रहण करबाक निर्णय
-
निर्मिति
निर्माण, बनाने की क्रिया, रचना
-
नीति
युक्ति उपाय, चाल, राजनीति, आचार पद्धति समाज का कल्याण करने वाली व्यवहार नीति, राजा और प्रजा दोनों केलिये निर्धारण की व्यस्था
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक, नीतिसंगत बात
-
पद्धति
मार्ग ; कार्य प्रणाली ; परिपाटी ; ढंग ; पंक्ति
-
परवाह
चिंता, व्यग्रता खटका, आशंका
-
परीक्षण
परीक्षा की क्रिया या कार्य, देख भाल, जाँच, पड़ताल आजमाइश या इम्तहान लेने की क्रिया या कार्य, निरीक्षण, समीक्षण अथवा आलोचना
-
पाठ
पढ़ने की क्रिया, किसी पुस्तक का वह अंश जो एक बार पढ़ाया जाय
-
पुनर्विचार
दुबारा विचार
-
पूछताछ
कुछ जानने के लिए प्रश्न करने की क्रिया या भाव, किसी बात का पता लगाने के लिए बार-बार पूछना या प्रश्न करना, बातचीत करके किसी विषय में खोज, अनुसंधान या जाँच पड़ताल, जिज्ञासा
-
प्रतिपादन
अच्छी तरह समझाना, भली- भाँति ज्ञान कराना, प्रतिपात्ति
-
प्रतिभा
विलक्षण बौद्धिक शक्ति, बुद्धि, समझ
-
फ़िक्र
दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा, चिंता , सोच , खटका , दुःखपूर्ण ध्यान , उदास करने वाली भावना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा