विकल के पर्यायवाची शब्द
-
अधीर
धैर्यरहित, अधैर्यवान, उद्विग्न , व्यग्र , बेचैन , व्याकुल, विह्वल
-
अपत्नीक
जिसकी पत्नी न हो, पत्नीविहीन, स्त्रीरहित
-
आकुल
घबराया हुआ , व्यग्र , उद्विग्न
-
आतुर
व्याकुल, उत्सुक
-
उद्विग्न
आकुल, व्यग्र, चिंतित और विचलित , घबराया हुआ
-
कातर
ईख का रस निकालने के दौरान बैल के कंधे या सिकड़ से लगी लकड़ी
-
क्षुब्ध
आंदोलित, चंचल, चपल, अधीर
-
खिन्न
दुखी, व्यथित
-
चिंताकुल
चिंता से व्यग्र, चिंता से परेशान, उद्विग्न
-
चिंतातुर
चिंता से घबराया हुआ, चिंता से व्याकुल या उद्विग्न, चिंताकुल, चिंतित
-
चिंतित
जिसे किसी बात की चिंता या फिक्र हो रही हो, जो सोच में पड़ा हो, जिसे चिंता हो, चिंतायुक्त, फ़िक्रमंद, बेचैन
-
त्रस्त
दे. under त्रास
-
दुखी
जिसको कोई कष्ट हो
-
फ़िक्रमंद
जिसे किसी बात की चिंता लगी हो
-
बेकल
एक कँटीली झाड़ी जिसके काँटे दो दो फँगसों वाले होते हैं तथा पत्ते मोटे और छोटे होते है
-
बेचैन
जिसे किसी प्रकार चैन न पड़ता हो, व्याकुल, विकल, बेकल
-
भग्न
खंडित, जो भंग हो गया हो या टूट गया हो, टूटा हुआ
-
भीत
दीवाल, मिट्टी की दीवाल, विभाग करने का परदा
-
मत्त
मस्त; नशे आदि में चूर; उन्मत्त
-
मस्त
जो नशे आदि के कारण मत्त हो, मतवाला, मदोन्मत्त, जैसे,—वह दिन रात शराब मे मस्त रहता है
-
म्लान
जिसका चित्त दुखी होकर किसी बात से हट गया हो, मलिन, कुम्हलाया या मुरझाया हुआ
-
रंडाश्रमी
वह जो ४८ वर्ष की अवस्था के उपरांत रँडुआ हुआ हो, जिसकी स्त्री ४८ वर्ष की उम्र के बाद मृत हो
-
रंडुआ
निकृष्ट व्यक्ति
-
रंडोरा
रडुआ
-
लीन
लय को प्राप्त, जो किसी वस्तु में समा गया हो
-
विक्षुब्ध
तीव्र गतिएँ अनेक दिशा सं सञ्चालित (पानि)
-
विधुर
रंडुआ, वह जिसकी पत्नी मर गई हो।
-
विभोर
आत्मावस्मृत, किसी भाव में तल्लीन या खोया हुआ
-
विह्वल
भय या इसी प्रकार के मनोवेग के कारण जिसका चित्त ठिकाने न हो, घबराया हुआ, अशांत, क्षुब्ध, व्याकुल, बेचैन, उद्विग्न
-
व्यग्र
दे० 'विकल'
-
व्याकुल
घबराएल, व्यग्र, आतुर
-
शंकाकुल
शकित, संदेहयुक्त
-
शंकित
डरा हुआ, भयभीत ; संदेह में पड़ा हुआ , दुविधाग्रस्त
-
शोकग्रस्त
जो शोक से भरा हो
-
शोकाकुल
शोक से व्याकुल
-
शोकातुर
शोक से विकल
-
शोकाविष्ट
जो शोक में अत्यंत संतप्त और व्याकुल हो
-
हतोत्साह
आशारहित, मारे गये और चोटैल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा