विकट के पर्यायवाची शब्द
-
उग्र
प्रचंड, उत्कट
-
उत्कट
तीव्र , प्रबल
-
उद्धृत
(किसी निबंध, नाटक, उपन्यास आदि का वह अंश-विशेष) जो किसी मत की पुष्टि में प्रमाण या उदाहरण के रूप में प्रस्तुत किया गया हो
-
एकदंत
एक दाँत वाला
-
कठिन
कड़ा, सख्त, कठोर
-
कठोर
वह शब्द जो प्रकृति और प्रत्यय की किसी प्रकार की अपेक्षा न करके अर्थ का बोध करता हो
-
कराल
बड़े-बड़े दाँतों वाला
-
कष्टकर
कष्ट देने वाला, तकलीफ़देह, पीड़ादायी, दुखदायी, जो पीड़ा देने वाला हो या जिसमें पीड़ा हो
-
कुरूप
बेडौल , भद्दा
-
क्रोधी
जिसे बहुत जल्दी अथवा बिना विशेष बात के गुस्सा आ जाता हो, जिसे जल्दी या शीघ्र ही गुस्सा आता हो, प्रायः क्रोध करने के स्वभाव वाला, गुस्से वाला, गुस्सैल, गुस्सावर
-
क्लिष्ट
कष्ट में पड़ा हुआ, क्लेशयुक्त , क्लिशित , दु:खी , दु:ख सें पीड़ित
-
ख़ौफ़नाक
ख़ौफ़ या डर पैदा करने वाला, दहशत उत्पन्न करने वाला, डरावना, भयानक, भीतिप्रद
-
गजवदन
गणेश, गजास्य, हिंदुओं के एक प्रधान एवं अग्रपूज्य देवता जिनका शरीर मनुष्य का और सिर हाथी का होता है
-
गजानन
गणेश
-
गणनाथ
गणों का मालिक
-
गणप
गणेश
-
गणपति
गणेश
-
गणाधिप
गणों का मालिक या अधिपति
-
गणाध्यक्ष
गणों का स्वामि
-
गणेश
गणेश, गणपति, हाथी के मुंह का व मानव शरीर का निवि- घ्नता का प्रतीक एक देवता विनायक
-
चंड
तेज़, प्रखर, तीव्र, तीक्ष्ण
-
टेढ़ा
जो लगातार एक ही दिशा को न गया हो , इधर उधर झुका या घूमा हुआ , फेर खाकर गया हुआ , जो सीधा न हो , वक्र , कुटिल जैसे, टेढ़ी लकीर, टेढ़ी छड़ी, टेढ़ा रास्ता
-
तीव्र
लोहा
-
तेज़
एक वृक्ष जकर पातक मसाला होइछ
-
दारुण
भयानक; उग्र, तीव्र
-
दुःसाध्य
कठिनतासँ सिद्ध होएबा जोग
-
दुर्गम
जहाँ जाना कठिन हो, जो गम्य न हो, जहाँ जाने योग्य न हो, औघट
-
दुर्दमनीय
प्रबल
-
दुष्कर
कष्टसाध्य, जे करब कठिन हो
-
दुस्साध्य
'दुःसाध्य'
-
द्विमातृज
(दो माताओं के गर्भ से उत्पन्न)
-
द्वैमातुर
जिसकी दो माताएँ हों
-
नागमुख
गणेश
-
पेचीदा
जिसमें बहुत कुछ पेच हो, पेचदार
-
प्रचंड
जिसमें अत्यधिक उग्रता, तीव्रता या तेज़ी हो, बहुत अधिक तीव्र, तेज़, बहुत तीखा, उग्र, प्रखर
-
बलवान
शक्तिशाली ; बलिष्ठ
-
भयंकर
जिसे देखने से भय लगता हो, डरावना, भयभीत करने वाला, भयानक, भीषण, विकराल, ख़ौफ़नाक
-
भयप्रद
दे० 'भयंकर'
-
भयानक
जिसे देखने से भय लगता हो डरावना, भयानक, भीषण, बिकराल, ख़ौफ़नाक
-
भयावह
भयंकर, डरावना
-
भीम
भीषण, घोर
-
भीषण
जो देखने में बहुत भयानक हो, डरावना, भयानक
-
भीष्म
भयानक रस (साहित्य)
-
भैरव
दे० भैरव'
-
महाकाय
शिव जी का बंदी नामक गण और द्वारपाल
-
मुश्किल
जो करने में बहुत कठिन हो, जो आसान न हो, कठिन, दुष्कर, दुस्साध्य
-
रोमांचक
रोमाञ्चकारी
-
लंबोदर
गणेश, गणपति
-
वक्रतुंड
शुक पक्षी, तोता
-
विकराल
विकट, भयङ्कर, विशाल
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा