विक्रम के पर्यायवाची शब्द
-
अंजनीकुमार
अंजनी के पुत्र, हनुमान
-
आंजनेय
अंजना के पुत्र हनुमान
-
उद्योग
कारख़ाना (इंडस्ट्री)
-
कंठीरव
सिंह
-
कपीश
बन्दरों के राजा- -बालि, सुग्रीव, हनुमान आदि
-
केशी
प्राचीन काल के एक गृहपति का नाम
-
केसरी
सिंह, घोड़ा
-
क्रव्याद
राक्षस
-
नखी
वह जानवर जो नाख़ूनों से किसी पदार्थ को चीर या फाड़कर खाता हो, शेर जैसे- चीता, शेर आदि
-
नाहर
टेसू का फूल
-
पंचानन
जिसके पाँच मुँह हों, पंचमुखी
-
पंचास्य
पाँच मुखों वाला; पँचमुखी; पंचानन
-
पराक्रम
शौर्य, विक्रम, बल, शक्ति , सामर्थ्य
-
पवनसुत
हनुमान ; भीमसेन
-
पुरुषार्थ
पुरुष का अर्थ या प्रयोजन जिसके लिए उसे प्रयत्न करना चाहिए, पुरुष के उद्योग का विषय, पुरुष का लक्ष्य
-
पौरुष
पुरुष संबंधी, पुरुष का पूजा करनेवाला
-
प्रताप
दाप, एकबाल, प्रभाव, महिमा
-
प्रभाव
अस्तित्व में आना, उद्भव, प्रादुर्भाव
-
प्रयत्न
वह क्रिया जो किसी कार्य को विशेषतः कुछ कठिन कार्य को पूरा करने के लिए की जाए, वह शारीरिक या मानसिक चेष्टा जो किसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए की जाती है, विशेष यत्न, प्रयास,अध्यवसाय, चेष्टा, कोशिश
-
बजरंग बली
हनुमान्
-
बल
मरोड़, बँट, सामर्थ्य, ताकत, जोर।
-
बाघ
शेर; बहादुर व्यक्ति
-
भीम
भीषण, घोर
-
महाबली
अत्यंत बलशाली
-
महावीर
हनुमानजी, चौबीसवें और अन्तिम जैन तीर्थंकर, बहादुर।
-
महावीर
वह जो बहुत वीर हो
-
मारुति
हनुमान्
-
मृगराज
दे० 'मृगनाथ'
-
मृगेंद्र
सिंह
-
रामदूत
हनुमानजी
-
वज्रांगी
पवनतनय हनुमान ; सूर्य ; साँप
-
वातात्मज
हनुमान
-
विक्रांत
विक्रमशाली, पराक्रमी
-
वीरता
युद्धादि में शौर्य दिखाना।
-
शक्ति
शक्ति, बल
-
शेर
बिल्ली की जाति का सबसे भयंकर प्रसिद्ध हिंसक पशु , बाघ , व्याघ्र , नाहर
-
शौर्य
शूरता, वीरता
-
सामर्थ्य
क्षमता, विभव, ओकाति; बल, शक्ति
-
साहस
उत्साह , उद्योग , शक्ति , हिम्मत , वीरता कार्य तत्परता
-
सिंह
बिल्ली की जाति का सबसे बलवान् पराक्रमी और भव्य जंगली जंतु जिसके नर वर्ग की गरदन पर बड़े बड़े बाल या केसर होते हैं , शेर बबर
-
हरि
चंद्रमा ।; यम ।; शुक्र ।; गरुण तनय ।; पर्वत विशेष ।; पौराणिक भू भाग ; वायु, ८. अग्नि , ९, सूर्य , १०. इंद्र , ११. बानर , १२. शुक्र , १३. हंस , १४. मेढ़क , १५. शृगाल, १७. सिंह
-
हर्यक्ष
भूरी आँखोंवाला
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा