विकृत के पर्यायवाची शब्द
-
अपटु
अलूरि, अपढङ्ग
-
अपवित्र
जो पवित्र न हो , अशुद्ध , दूषित , मैला
-
अभ्यमित
रोगी
-
अभ्यांत
रोगी, आतुर
-
अशुचि
अशुचि , अपवित्र
-
अशुद्ध
जिसमें पवित्रता आदि का अभाव हो, अपवित्र, अशौच-युक्त, नापाक
-
असुंदर
जो सुंदर न हो, कुरूप, भद्दा, बुरी शक्ल का
-
अस्वस्थ
रोगी
-
आतुर
शीघ्र
-
आमयावी
रोगी
-
आवेशग्रस्त
जो आवेश से भरा हो
-
कलंकित
जिसे कलंक लगा हों, कलंकी, लांछित, दोषयुक्त, बदनाम
-
कलुषित
मलिन ; पापी
-
कुरूप
असुन्दर
-
क्षतिग्रस्त
किसी प्रकार की क्षति उठाने वाला, जिसे हानि हुई हो या क्षति पहुँची हो
-
क्षीण
खिआएल, छिजल
-
ख़राब
बुरा
-
गर्हित
जिसकी निंदा की जाय, निंदित, दूषित, बुरा
-
गिरा हुआ
जो गिर या ढह गया हो
-
ग्लान
दीनता
-
घिनौना
घिनावना, घृणा उत्पन्न करने वाला, किसी व्यक्ति या वस्तु को देखने के बाद मन में होने वाली घिन
-
घृणित
घृणा करबा जोग
-
जुगुप्सित
निदित, घृणित
-
दूषित
जिसमें दोष हो, ख़राब, बुरा, दोषयुक्त, कलंकित, बेकार
-
दोषयुक्त
जिसमें दोष हो
-
पतित
गिरा हुआ , ऊपर से नीचे आया हुआ
-
परिवर्तित
जिसका आकार या रूप बदल गया हो, बदला हुआ, रूपांतरित
-
बदसूरत
जिसका चेहरा सुन्दर न हो, जो रूपवान न हो, कुरूप
-
बीमार
वह जिसे कोई बीमारी हुई हो, रागग्रस्त, रोगो, क्रि॰ प्र॰—पड़ना, —होना
-
बुरा
बुरा व्यक्ति, खराब, विकृत, शकर आदि का चूर्ण।
-
भीषण
जो देखने में बहुत भयानक हो, डरावना, भयानक
-
भ्रष्ट
गिरा हुआ, पतित
-
मंद
धीमा , सुस्त , क्रि॰ प्र॰—करना , —पड़ना , —होना
-
मरीज़
रोगी, जिसे कोई मर्ज या रोग हो
-
मलिन
जो स्वच्छ न हो या जिस पर मैल, धूल आदि हों, मलयुक्त , मैला , गँदला , स्वच्छ का उलटा
-
मलीन
(चेहरा) जिस पर आभा न हो
-
रुग्ण
घायल, चोट खाया हुआ
-
रुजी
जिसे कोई रोग हो, अस्वस्थ, बीमार
-
रोगी
रोगसँ पीड़ित, बेमार
-
विकारी
अपन स्वरूपसं हटनिहार
-
विद्य
लाभ, प्राप्ति
-
विरूप
कुरुप, भौंडा, बदशक्ल
-
विरूप
कई रंग रूप का, कई शकलों का, तरह तरह का
-
विरूपित
विरूप कएल
-
वीभत्स
साहित्य के नौ रसों में से सातवाँ रस जो रक्त, मांस, हड्डी, चर्बी, मृत शरीर आदि जैसे घृणित पदार्थ देखकर या उनका वर्णन सुनकर मन में होने वाली अरुचि, ग्लानि एवं घृणा से उत्पन्न होता है
-
व्याधिग्रस्त
रोगी
-
व्याधित
वह जिसे किसी प्रकार की व्याधि हुई हो, रोगी, बीमार
-
सामय
'समय'
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा