विनाश के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अंतक
अंत करनेवाला, नाश करनेवाला
-
अवशेष
जो उपयोग में न आने के कारण बच गया हो, बचा हुआ, शेष, बाक़ी
-
अवसन्नता
अवसन्न होने की अवस्था या भाव
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
अवसान
विराम, ठहराव, समाप्ति, अंत
-
आपदा
दुःख, क्लेश, विघ्न
-
आलस्य
कार्य करने में अनुत्साह, सुस्ती, काहिली, आलस का भाव, तंद्रा, शिथिलता
-
उदासी
उदास होने की अवस्था या भाव, उत्साह या आनंद का अभाव, खिन्नता, मायूसी, रंजीदगी, दुख
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
कल्प
एक पुराणवर्णित वृक्ष जे सकल फल दैत अछि
-
कल्पांत
सृष्टि का अंत , प्रलय
-
क्षय
धीरे-धीरे घटना, ह्रास, अपचय, छीजन
-
ख़ाक
धूल, रज, गर्द
-
टूटना
किसी वस्तु का आघात, दबाव या झटके के द्वारा दो या कई भागों में एकबारगी विभक्त होना, टुकड़े-टुकड़े होना, किसी चीज़ का इस प्रकार खंडित या भग्न होना कि उसके दो या बहुत से टुकड़े हो जाएँ, खंडित होना, भग्न होना
-
ढेर
नीचे ऊपर रखी हुई बहुत सी वस्तुओं का समूह जो कुछ ऊपर उठा हुआ हो, राशि, अटाला, अंबार, गंज, टाल, क्रि॰ प्र॰—करना, —लगाना
-
तुच्छ
क्षुद्र, नि:सार, खोखला, अल्प, थोड़ा
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
धूल
मिट्टी,बालू आदि का बहुत महीन चूर्ण जो प्रायः पृथ्वी के ऊपरी तल पर पाया जाता है, मिट्टी, रेत आदि का महीन चूर , रेणु , रज , गर्द
-
ध्वंस
किसी चीज़ के अस्तित्व की समाप्ति, किसी चीज़ को नष्ट करने के लिए उसे तोड़ने की क्रिया, विनाश, नाश, क्षय, हानि
-
नाश
ध्वंश, पलायन, काम खराब होना
-
नाशी
नाश होने वाला
-
निकंदन
नाश, विनाश
-
निधन
नाश
-
निपात
बिना पत्ते का
-
नियोजन
किसी काम में लगाना, तैनात या मुकर्रर करना, प्रेरणा
-
पतन
खसब, अधोगमन
-
पराभव
पराजित होने की अवस्था या भाव, पराजय, हार, पतन
-
पार्थक्य
पृथक् या अलग होने की अवस्था अथवा भाव
-
पुंज
ढेर ; समूह , राशि
-
पूँज
(पुंज) ढेर, टाल, कटी फसल का ढेर, गांज
-
पृथक्करण
अलग करने का काम, विश्लेषण
-
प्रलय
संसार की प्रकृति में लीन होकर मिट जाने की क्रिया जो बहुत दिनों पर होती है और जिसके बाद फिर नई सृष्टि होती है, लय को प्राप्त होना , विलीन होना , न रह जाना
-
बंटाधार
चौपट, सत्यानाश |
-
बर्बादी
व्यर्थ में खर्च या उपयोग होने की अवस्था या बरबाद होने की अवस्था
-
भंग
तरंग , लहर
-
भंजन
तोड़ना-फोड़ना, भंग करना, तोड़ने की क्रिया
-
महाप्रलय
वह काल जब समस्त सृष्टि का विनाश होकर केवल जल ही शेष ही रह जाता है
-
मिट्टी
मिट्टी; शव; व्यर्थ की वस्तु
-
मूल्यहीन
जिसका कोई मूल्य न हो
-
मृत्यु
मरण
-
युगांत
प्रलय
-
राख
भस्म
-
राशि
दे०-राण
-
लोप
नाश, उच्छेद
-
वध
प्राण-हरण, हत्या
-
विघटन
सङ्घटन अर्थात् संरचना टूटब, भङ्ग
-
विध्वंस
विनाश, नाश, बरबादी
-
विनिपात
विनाश , ध्वंस , बरबादी
-
विश्लेषण
किसी पदार्थ के संयोजक द्रव्यों का अलग अलग करना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा