विषाद के पर्यायवाची शब्द
-
अभाव
कमी
-
अवसन्नता
अवसन्न होने की अवस्था या भाव
-
अवसाद
विशाद, थकावट, नारा समाप्ति
-
आकुलता
व्याकुलता, घब- राहट
-
आलस्य
दे. आलस
-
आवर्त
घूमना , चक्कर लगाना
-
उत्कंठा
प्रबल इच्छा, अभिलाषा
-
उत्साहहीनता
उत्साह न होने की अवस्था या भाव
-
उदासी
उदास होने की अवस्था या भाव, उत्साह या आनंद का अभाव, खिन्नता, मायूसी, रंजीदगी, दुख
-
उद्विग्नता
उद्विग्न होने की अवस्था या भाव, आकुलता, घबराहट
-
उद्वेग
चित्त की आकुलता, घबराहट
-
कष्ट
क्लेश, दुःख
-
कोप
क्रोध, रिस
-
क्रोध
चित्त का वह तीव्र उद्वेग जो किसी अनुचित और हानिकारक कार्य को होते हुए देखकर उत्पन्न होता है और जिसमें उस हानिकारक कार्य करनेवाले से बदला लेने की इच्छा होती है , कोप , रोष , गुस्सा
-
क्लेश
मन की वह अप्रिय और कष्ट देने वाली अवस्था या बात जिससे छुटकारा पाने की स्वाभाविक प्रवृत्ति होती है, उग्र या बहुत कष्टदायक पीड़ा विशेषतः हार्दिक या मानसिक पीड़ा, दु:ख , कष्ट , व्यथा , वेदना, तकलीफ़, रंज-ओ-ग़म
-
क्षोभ
धबराहट, उद्वेग
-
ख़याल रखना
लिहाज़ रखना, किसी की उपेक्षा न करना
-
खिन्नता
उदास होने की अवस्था या भाव
-
खेद
खेदित, खिन्न !
-
ग़रीबी
दीनता , अधीनता , नम्रता
-
चिंतना
ध्यान, स्मरण, भावना
-
चिंता
ध्यान, भावना
-
जड़ता
अचेतनता
-
त्रास
काटना, छाटना
-
दीनता
दरिद्रता, गरीबी, विपन्नता, अर्थहीनता
-
दुख
अस्वस्थ, रोगी
-
दुखद
कष्टदायक, शोकप्रद
-
दुर्दशा
बुरी दशा, मंद अवस्था, दुर्गति, खराब हालत, क्रि॰ प्र॰—करना, होना
-
दुर्बलता
बल की कमी, कमज़ोरी, बल या शक्ति न होने या बहुत कम होने की अवस्था या भाव
-
दैन्य
दीनता, दरिद्रता
-
नाराज़गी
अप्रसन्नता
-
निर्वेद
नास्तिक
-
परवाह
चिंता, व्यग्रता खटका, आशंका
-
पीड़ा
सोइरी घरक अगिआसी
-
फ़िक्र
दुविधा, अशांति, कठिनाई तथा घबराहट से उत्पन्न मनोदशा, चिंता , सोच , खटका , दुःखपूर्ण ध्यान , उदास करने वाली भावना , क्रि॰ प्र॰—करना , —होना
-
फ़िक्र
चिंता
-
बेकली
व्यग्रता, घबराहट
-
मन्यु
स्त्रोत्र
-
मुसीबत
कष्ट; दुख, तक़लीफ
-
याद करना
किसी देखी, सुनी या बीती हुई बात को ध्यान में लाना
-
रंज
रंजीदा, दुःख, खेद, शोक।
-
रोष
कोप , क्रोध , गुस्सा
-
विचार
निर्णय, भावना, न्यायालय, का वादी प्रतिवादी के विषय में निश्चय
-
विचारणा
विचार करने की क्रिया या भाव
-
विनाश
ऐसी स्थिति जो अत्यधिक धन जन की हानि की परिचायिका हो, अभाव हो जाना, अस्तित्व का न रह जाना, न रहना, नाश, मिटना, ध्वंस, नाश, बरबादी, क्षति
-
विपत्ति
कष्ट, दुःख या शोक की प्राप्ति , भारी रंज या तक्लीफ का आ पड़ना , आफत
-
विरक्ति
अनुराग का अभाव, चाह का न होना, जी का हटा रहना, विराग, विमुखता
-
वेदना
पीड़ा, दर्द
-
व्यग्रता
व्यग्र होने का भाव
-
व्यथा
पीड़ा, वेदना, तकलीफ
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा