व्रत के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
अभ्यास
समीप, निकट
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
कौमार्य
कुमार अवस्था, कुँआरापन
-
ठहराव
स्थिरता
-
तप
शरीर को कष्ट देने वाले वे व्रत और नियम आदि जो चित्त को शुद्ध और विषयों से नीवृत्त करने के लिये किए जायँ, तपस्या, क्रि॰ प्र॰—करना, —साधना
-
तपश्चर्या
तपस्या
-
तपस्या
तप, साधना, किसी अभीष्ट की सिद्धि के लिए उठाया जाने वाला कष्ट, तप करने वाला
-
तोबा
किसी काम के न करने का प्रण
-
धार्मिक कृत्य
परोपकार, दान, सेवा आदि कार्य जो शुभ फल देते हैं
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
परिव्रज्या
इधर उधर भ्रमण
-
पश्चाताप
अपनी गलती का एहसास होने पर मन में होने वाला दुःख
-
प्रण
प्रतिज्ञा, दृढ़ संकल्प
-
प्रतिज्ञा
किसी कार्य को करने न करने का संकल्प; प्रतिज्ञा-पत्र, किसी वस्तु इकरारनामा, शर्तनामा
-
प्रायश्चित
शास्त्रानुसार वह कृत्य जिसके करने से मनुष्य के पाप छूट जाते हैं, कोई पाप करने पर उसके दोष से मुक्त होने के लिए किया जाने वाला कोई धार्मिक या अच्छा काम
-
ब्रह्मचर्य
चार आश्रमों में पहला आश्रम, आयु या जीवन के कर्तव्यानुसार चार विभागो में से प्रथम विभाग जिसमें पुरुष को स्त्री संभोग आदि व्यसनों से दूर रहकर अध्ययन में लगा रहना चाहिए
-
भक्ति
सेवा, पूजा, श्रद्धा, आस्था, आदर भाव, उपासना, शास्त्र में भक्ति नौ प्रकार की कही गई है यथा- श्रवण, कीर्तन, स्मरण, पाद-सेवन, अर्चन, वंदन, दास्य, सख्य और आत्म निवेदन
-
यम
जुड़वाँ
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
विश्वास
वह धारणा जो मन में किसी व्यक्ति के प्रति उसका सद्भाव, हितैषिता, सत्यता, दृढ़ता आदि अथवा किसी सिद्धांत आदि की सत्यता अथवा उत्तमता का ज्ञान होने के कारण होती है, किसी के गुणों आदि का निश्चय होने पर उसके प्रति उत्पन्न होने वाला मन का भाव, यह निश्चय कि ऐसा ही होगा या है, यक़ीन, ऐतबार, भरोसा
-
वेदाध्ययन
वेदाधगम, वेदाध्ययन, वेदों का पढ़ना
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्रतचर्या
किसी प्रकार का व्रंत करने या रहने का काम
-
श्रद्धा
प्रेम और भक्तियुक्त पूज्य भाव, विश्वास, आदर, शुद्धि, पवित्रता गर्भवती स्त्री की इच्छा
-
संकल्प
कोई कार्य करने की वह इच्छा जो मन में उत्पन्न हो, विचार, इरादा
-
संयम
रोक, दाब, वश में रखने की क्रिया या भाव
-
संस्कार
आवश्यक धार्मिक कृत्य जो जन्म से मरण पर्यन्त चलते हैं।
-
समाप्ति
किसी कार्य या बात आदि का अंत होना, उस अवस्था को पहुँचना जब कि उस संबंध में और कुछ भी करने को बाकी न रहे, खतम या पूरा होना
-
साधना
दे० 'साधन'
-
स्थिरता
स्थिर होने का भाव, ठहराव, निश्चलता
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा