व्यवस्था के पर्यायवाची शब्द
-
अंत
वह स्थान जहाँ से किसी वस्तु का अंत हो, सामाप्ति, आख़िर, अवसान, इति
-
अनिवार्यता
अनिवार्य होने की अवस्था
-
अनुरक्ति
आसक्ति , प्रीति , रति , भक्ति
-
अनुष्ठान
कृत्यक सम्पादन
-
आचार
सब्जी या फल को सुखाकर धूप में पकाते हुए तेल मशाला मिलाकर बनाया गया व्यंजन, नियम, आचरण, अनुष्ठान
-
आदेश
बड़ों का छोटों को किसी काम के लिए कहने की क्रिया या उनके द्वारा दिया गया निर्देश, आज्ञा, हुक्म
-
आयोजन
कार्यक्रम, समारोह
-
आस्था
श्रद्धा, विश्वास, निष्ठा
-
इंतिज़ाम
कोई काम ठीक ढंग या उचित प्रकार से करने अथवा उसे पूरा करने के लिए आयोजन करने की क्रिया, प्रबंध, बंदोबस्त, व्यवस्था
-
उचित
औचित्यपूर्ण, योग्य , ठीक , उपयुक्त , मुनासिब , वाजिब
-
उत्कर्ष
श्रेष्ठता, उत्तमता
-
उत्तराधिकार
किसी व्यक्ति के मरने के बाद उसकी सम्पत्ति का अधिकार
-
उद्भावना
वह वस्तु जो वास्तव में न हो पर कल्पना द्वारा मूर्त की गई हो, कल्पना , मन की उपज
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
काट-छाँट
काटने और छाँटने की क्रिया या ढंग, कतर-ब्योंत
-
क़ानून
मनुष्यों के आचार-व्यवहार के लिए राज्य द्वारा स्थिर किए हुए वे नियम या विधान जिनका पालन सबके लिए आवश्यक और अनिवार्य होता है और जिनका उल्लंघन करने से मनुष्य दंडित होता या हो सकता है, राज्य में शांति रखने का नियम, राज-नियम, आईन, विधि
-
क़ायदा
विधि, विधान, क़ानून
-
कारण
हेतु , वजह , सबब , जैसे, तुम किस कारण वहाँ गए थे
-
कार्यक्रम
करबाक हेतु नियत कार्यावली
-
कृति
कोई बहुत प्रशंसनीय कार्य, किसी के द्वारा किया गया लेखन या चित्रांकन आदि रचनात्मक कार्य, रचना
-
क्रम
पैर रखने की क्रिया, डग भरने की क्रिया
-
ग्रंथन
दो चीज़ों को इस प्रकार जोड़ना कि गाँठ पड़ जाए, किसी वस्तु को गाँठ देकर बाँधना, गठियाना
-
घोषणा
मुनादी
-
जमात
किसी महन्त के नेतृत्व में चलने वाला साधुओं का समूह
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ठहराव
स्थिरता
-
डोरी
पतली रस्सी।
-
ढब
तौर-तरीका ; गुण , योग्यता ; बनावट ; उपाय ; स्वभाव ; आदत
-
तंतु
सूत, धागा, डोरा, ताँत का डोरा।
-
तागा
रूई, रेशम आदि का वह अंश जो तकले आदि पर बटने से लंबी रेखा रूप में निकलता है, सूत, डोरा, धागा
-
दल
पत्ता, तुलसीदल, निमंत्रण (कथा का)
-
नय
कभी नही, निशेध या अस्वीकृति सूचक अव्यय
-
निग्रह
दण्ड, बन्दीकरण, गिरफ्तारी
-
निमित्त
प्रयोजनार्थ, हेतुएँ
-
नियंत्रण
नियमन, रोक
-
नियम
विधि या निश्चय के अनुकूल प्रातिबंध, परिमिति, रोक, पाबंदी, नियंत्रण
-
निर्णय
औचित्य और अनौचित्य आदि का विचार करके किसी विषय के दो पक्षों में से एक पक्ष को ठीक ठहराना, किसी विषय में कोई सिद्धांत स्थिर करना, निश्चय
-
निर्देश
बतलाना ; निश्चित करना ; आज्ञा ; कथन ; उल्लेख
-
निर्माण
गढ़ या ढालकर अथवा किसी चीज़ के सब अंगों, उपांगों, उपादानों आदि के योग से कोई नई चीज़ तैयार करना या बनाना, रचना, सृजन, बनावट
-
निर्मिति
निर्माण, बनाने की क्रिया, रचना
-
निष्ठा
स्थिति ; एकाग्रता ; दृढ़ता; विश्वास ; अनुराग ; श्रद्धा; निष्पत्ति
-
निष्पत्ति
समाप्ति, अंत
-
नीति
व्यवहार का ढंग, वह आधारभूत सिद्धान्त जिसके अनुसार कोई कार्य संचालित किया जाये; लोकाचार की पद्धति
-
नैरंतर्य
निरंतरत्व, निरंतर का भाव, अविच्छेद
-
न्याय
उचित-अनुचित का विवेक
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परंपरा
बहुत-सी घटनाओं, बातों या कार्यों के एक-एक कर होने का क्रम; अनुक्रम, अनुक्रम, पूर्वांपर क्रम, चला आता हुआ सिलसिला
-
परिकल्पना
'परिकल्पन'
-
परिपाटी
प्रचलित परम्परा, प्रथा, रूढ़ि
-
परिषद्
विद्वत्सभा
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा