योजना के पर्यायवाची शब्द
-
अन्वेषण
अनुसंधान, खोज, शोध, गवेषणा, ढूँढ़, तलाश, किसी विषय से संबंधित तथ्यों के बारे में छानबीन करने का काम, किसी विषय का अच्छी तरह अनुशीलन करके उसके संबंध में नई बातों या तथ्यों का पता लगाने की क्रिया
-
अभिषव
यज्ञ में स्नान
-
आरंभ
किसी कार्य की प्रथमावस्था का संपादन, शुरू, प्रारंभ, श्रीगणेश, आरब्ध, शुरूआत, आग़ाज़, इब्तिदा, अनुष्ठान
-
इंतिज़ाम
कोई काम ठीक ढंग या उचित प्रकार से करने अथवा उसे पूरा करने के लिए आयोजन करने की क्रिया, प्रबंध, बंदोबस्त, व्यवस्था
-
इस्तेमाल
काम में आने या लगने की क्रिया
-
उपक्रम
पोषित प्रतिष्ठान, व्यावसायिक प्रतिष्ठान, उद्यम
-
उपयुक्तता
ठीक उतरने का भाव, यथार्थता
-
उपाय
वह कार्य या प्रयत्न जिससे अभीष्ट तक पहुँचा जाए, पास पहुँचना, निकट आना
-
ऊहा
परीक्षा करके निश्चय करना
-
कार्य
काज
-
कार्यक्रम
करबाक हेतु नियत कार्यावली
-
खोज
तलाश
-
ग्रंथि
गाँठ
-
जीर्णोद्धार
फटी-पुरानी या टूटी-फूटी वस्तुओं का फिर से सुधार, पुरानी चीज़ों को दुरुस्त कर फिर से नया बनाना, पुनःसंस्कार, मरम्मत
-
जोड़
जोड़ा ; साथी ; झुंड
-
जोड़ना
दो वस्तुओं को सीकर, मिलाकर, चिपकाकर अथवा इसी प्रकार के किसी और उपाय से एक करना, दो चीजों को मजबूती से एक करना, जैसे, लंबाई बढ़ाने के लिये कागज या कपड़ा जोड़ना
-
ढंग
ढप ढप की आवाज दल दली भूमि, वह वस्तु जो नीचे से समान नहीं रखा गया हो और हिलता हो
-
तरकीब
संयोग, मिलान, मेल
-
तर्कना
देखिए : 'तर्कणा'
-
दलील
युक्ति, किसी बात या मत का यथेष्ठ (उचित) रूप से खण्डन करना
-
निशाना
वह जिसपर ताक कर किसी अस्त्र या शस्त्र आदि का वार किया जाय , लक्ष्य
-
नैरंतर्य
निरंतरत्व, निरंतर का भाव, अविच्छेद
-
पद्धति
राह, पथ, मार्ग, सड़क
-
परिकल्पना
'परिकल्पन'
-
पुनरुद्धार
मरम्मत कराना, सुधार कराना, जीर्ण शीर्ण (भवतादि) को ठीक कराना
-
प्रचलन
चलना फिरना; चलन ; प्रचार
-
प्रबंध
व्यवस्था, बंदोबस्त, इंतिज़ाम
-
प्रयोग
किसी चीज़ या बात को आवश्यकता अथवा अभ्यासवश काम में लाया जाना, इस्तेमाल, व्यवहार, बरता जाना, जैसे— बल का प्रयोग करना, बिजली का प्रयोग करना, जल का प्रयोग करना, शब्द का प्रयोग करना
-
प्रस्तावना
वह आरंभिक कथन या वक्तव्य जो किसी विषय का विस्तारपूर्वक वर्णन करने से पहले उसके संबंध की कुछ मुख्य बातें बतलाने के लिए हो, किसी पुस्तक आदि के आरंभ का वह लेख जिससे उसकी ज्ञातव्य बातों का पता चले, प्राक्कथन, भूमिका, उपोद्घात, आमुख
-
प्रारूप
प्राग्रूप, आलेखक पहिल बेर बनल रूप जे अपेक्षित संशोधन आ अनुमोदनक उपरान्त पक्का होइत अछि, खरड़ा
-
बंदोबस्त
व्यवस्था , इंतजाम
-
बंधन
बँधने या बाँधने की अवस्था या भाव, बाँधने की क्रिया, बाँधना
-
मिलन
भेट, सङ्गति
-
मिलाना
एक पदार्थ में दूसरा पदार्थ डालना , मिश्रण करना , जैसे, दूध में पानी मिलाना
-
मेल
मिलाप
-
मैत्री
दो व्यक्तियों के बीच का मित्र भाव, मित्रता, दोस्ती
-
युक्ति
उपाय, समस्या का समाधान करने की चतुरता
-
योग
दो अथवा अधिक पदार्थों का एक में मिलना, संयोग, मिलान, मेल
-
लक्ष्य
वह वस्तु जिसपर किसी प्रकार का निशाना लगाया जाय, निशाना
-
व्यवसाय
वह कार्य जिसके द्वारा किसी की जीविका का निर्वाह होता हो, जीविका, जैसे,—दूसरों की सेवा करना ही उसका व्यवसाय है
-
व्यवस्था
प्रबन्ध, इन्तजाम
-
व्यवहार
क्रिया, कार्य, काम
-
संगति
मेल मिलाप , सोहबत , प्रसंग , संबंध ; ज्ञान
-
संगम
दो वस्तुओं के मिलने की क्रिया , मिलाप , संमेलन , संयोग , समागम , मेल
-
संधान
खोज, अन्वेषण
-
संधि
दो चीजों का एक में मिलाना , मेल , संयोग
-
संधिका
मद्य आदि चुवाना
-
सातत्य
सततता, नैरंतर्य, स्थायी रूप से चलते रहने की स्थिति
-
सामंजस्य
मेल, मिलान, समन्वय
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा