- 
                                        1.
                                            बारहा
                                        
                                    
                                        a number of times, time and again, repeatedly
                                    
                                 
                                - 
                                        2.
                                            बारह खड़ी
                                        
                                    
                                        वर्णमाला का वह अंश जिसमें प्रत्येक व्यंजन में अ आ इ ई उ ऊ ए ऐ ओ औ अ: इन बारह स्वरों को मात्रा के रूप में लगातार बोलते/लिखते है
                                    
                                 
                                - 
                                        3.
                                            बारह खड़ी
                                        
                                    
                                        देवनागरी वर्णामाला का वह अंश जिसमें प्रत्येक व्यंजन में अ, आ, इ, ई, उ, ऊ, ए, ऐ, ओ, औ, अं, अः आदि बारह स्वरों को मात्रा के रूप में लगाकार बोलते या लिखते हैं
                                    
                                 
                                - 
                                        4.
                                            बारहखरी
                                        
                                    
                                        वर्णमाला, जिसमें व्यंजनों में स्वरों की मात्राएँ लगाकर वर्णध्वनि की शिक्षा दी जाती है
                                    
                                 
                                - 
                                        5.
                                            बारहमासा
                                        
                                    
                                        वह पद्य या गीत जिसमें बारह महीनों की प्राकृतिक विशेषताओं का वर्णन किसी विरहिणी के मुख से कराया गाया हो, विरह प्रधान लोकगीत