धौली

धौली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत
  • देखिए - धौरी

धौली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • एक बड़ा वृक्ष जिसकी लकड़ी नरम और भूरी होती है, एक बड़ा पेड़ जो जाड़े में पत्तियाँ झाड़ता है

    विशेष
    . इसकी लकड़ी नरम और भूरी होती है तथा पालकी, खिलौने, खेती के सामान बनाने के काम में आती है। इसकी भीतर की छाल दवाओं में पड़ती है और चमड़ा सिझाने के काम में भी आती है। यह पेड़ पंजाब, अवध, मध्यप्रदेश तथा मद्रास में भी थोड़ा बहुत होता है।

    उदाहरण
    . जाड़े के दिनों में धौली के पत्ते गिर जाते हैं।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक पर्वत जो उड़ीसा में भुवनेश्वर के दक्षिण में है

    विशेष
    . यहाँ अनेक प्राचीन मंदिर हैं। इसके शिखर पर महाराज अशोक के अनुशासन खुदे हैं।

धौली के गढ़वाली अर्थ

  • अलकनन्दा नदी की सहायक नदी |
  • name ofariver in upper Garhwal.

धौली के मगही अर्थ

संज्ञा, विशेषण

  • धौरी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली।

रजिस्टर कीजिये

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा