lagi meaning in hindi
लगि के हिंदी अर्थ
अव्यय
- 'लग'
 - तक, पर्यंत
 - निकट, पास, उदा०-साठ नाहिं लगि बात को पूछा, -जायसी
 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        'लग्धी'
                                                                                
उदाहरण
. लहलहाति तन तरूनई लचि लगि लौं लपि जाइ । लगै लाँक लोयन भरौ लोयन लेति लगाइ । . नाम लगि ल्याय लासा ललित बचन कहि व्याध ज्यौं विषय बिहंगनि बझवौं । - लंबा बाँस का डंडा
 - अँकुसी लगा वह लंबा बाँस जिससे फल आदि तोड़े जाते हैं
 - अपेक्षाकृत छोटे आकार का लग्गा
 
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- लम्बे बाँस में फरसा लगा औज़ार
 
लगि के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएलगि के यौगिक शब्द
संपूर्ण देखिएलगि से संबंधित मुहावरे
लगि के अँग्रेज़ी अर्थ
Noun, Feminine
- a thin long pole
 - a large pole (used to propel a boat)
 - a fishing rod
 
लगि के कन्नौजी अर्थ
लग्गी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा लग्गा
 
लगि के कुमाउँनी अर्थ
लग्गी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- छोटा लग्गा, अंश- दार लम्बा पतला बाँस
 
लगि के बज्जिका अर्थ
लग्गी
संज्ञा
- जमीन मापने का उपकरण
 
लगि के बुंदेली अर्थ
लग्गी
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- अनबन, शत्रुता, एक दूसरे को नीचा दिखाने की भावना, उथले पानी में नाव या डोंडा चलाने का बाँस
 
लगि के ब्रज अर्थ
लगी
स्त्रीलिंग
- दे० 'लग'
 - 
                                                                        दे० 'लगी'
                                                                                
उदाहरण
. देह में नेक संभार रह्यो न यहाँ लगि भाजि मरू करि आई । 
लगि के मगही अर्थ
लग्गी
संज्ञा
- छोटा लग्गा
 - लग्गी से घास आचोंगा से पानी देवल
 - बेमन का काम, काम के प्रति निष्ठा का अभाव
 
लगि के मैथिली अर्थ
लग्गी
- d of Lagga.
 
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा