- 
                                        1.
                                            मसाली
                                        
                                    
                                        रस्सी, डोरी, (लश॰), क्रि॰ प्र॰—कसना, बाँधना
                                     
- 
                                        2.
                                            मसालची
                                        
                                    
                                        'मशालची'
                                     
- 
                                        3.
                                            मसालो
                                        
                                    
                                        गर्म मसाला जिसमें तेजपाल, पत्थरफूल, काली मिर्च, लौंग, शाहजीरा, धनिया, लोंग आदि वस्तुएँ मिलाई जाती हैं, दालसब्जी आदि का गर्म मसाला। आतिशबाजी का मसाला।
                                     
- 
                                        4.
                                            मसाले
                                        
                                    
                                        एक प्रकार का सुगंधित तेल जो साधारण तिल के तेल में कचुर कचरी, वालछड़ आदि सुगंधित द्रव्य मिलाकर बनाया जाता है
                                     
- 
                                        5.
                                            मसालौ
                                        
                                    
                                        शाक बनाने के समय शाक में डाली जाने वाली सामग्री हल्दी, धनिया, जीरा, मिर्च आदि का सामूहिक नाम, ताजियों के समय बिकने वाली गरी, छुहारे, मिसरी तथा अन्य सूखे मेवों का मिश्रण, दीवार में ईटों की जुड़ाई करने के लिए काम में आने वाला बजरी, सीमेण्ट या चुने का मिश्रण, पान का स्वाद बढ़ाने के लिए डाली जाने वाली सामग्री लौंग इलायची आदि, किसी भी वस्तु या बात को अधिक स्वादिष्ट या रोचक बनाने के लिए किया जाने वाला मिश्रण