khooncii meaning in hindi
खोंची के हिंदी अर्थ
देशज ; संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
वह थोड़ा अन्न, फल, तरकारी आदि जो दूकानदार मंडी या बाजार में छोटी छोटी सेवाएँ करनेवालों या भिखमंगों को देते हैं
उदाहरण
. खाई खोंची माँगि मैं तेरो नाम लिया रे । तेरे बल बलि आजु लौं जग जागि जिया रे ।
खोंची के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखोंची के अंगिका अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- खुरचन
खोंची के अवधी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- नाज, साग भाजी आदि में से निकालकर लिया हुआ टैक्स
खोंची के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह अन्न जो छोटी टोकरी में भरकर महिलाएँ बुलावे आदि में जाती हैं, यह अन्न बुलावा देने वाली नाइन आदि को दिया जाता है
खोंची के बघेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सामान क्रय करते समय प्राप्त की गई एक अतिरिक्त वस्तु, वितरण में बचायी गई मात्रा
खोंची के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
बालों की जड़ों में होने वाली रूसी, घी की खरीद में मट्ठा आदि की मिलावट के लिए भरी जाने वाली तौल, अनाज के बाजारों में पानी पिलाने वालों को दिया जाने वाला खोंच भर अनाज
उदाहरण
. उदा. खोंची माँगना - धर्मादा के लिए खोंच भर अनाज माँगना, दान दिया हुआ मुट्ठी भर अन्ना
खोंची के मगही अर्थ
हिंदी ; संज्ञा
- शुभ अवसरों पर सुहागिनों को आँचल में दिया जाने वाला चावल, दूब, हल्दी आदि सामान, खोइछा; पवनिया को दिया गया नेग; भड़भूजे को भूँजने की मजदूरी के रूप में दिया जाने वाला अन्न का अंश; भिखारी को दी गई भीख, भिक्षा
खोंची के मैथिली अर्थ
संज्ञा
- जलखरी, फल तोड़ि सञ्चित करबाक जाली
Noun
- net bag attached to a pole for plucking fruits.
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा