ज़हर-मोहरा

ज़हर-मोहरा के अर्थ :

  • स्रोत - फ़ारसी

ज़हर-मोहरा के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Masculine

  • bezoar

ज़हर-मोहरा के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • काले रंग का एक पत्थर जिसमें शरीर पर चढ़े साँप के विष को खींच लेने की शक्ति होती है

    विशेष
    . यह पत्थर शरीर में उस स्थान पर रखा जाता है जहाँ साँप ने काटा हो। कहते हैं, यह पत्थर उस स्थान पर आपसे आप चिपक जाता है, और जब तक सारा विष नहीं खींच लेता, तब तक वहाँ से नहीं छूटता। यह भी प्रवाद हे कि यह पत्थर बड़े मेढक के सिर में से निकलता है।

  • हरे रंग का एक प्रकार का पत्थर जो कई तरह के विषों को खींच लेता है

    विशेष
    . वह बहुत ठंडा होता है, इसलिए गरमी के दिनों में लोग इसे पीसकर शरबत में मिलाकर पीते हैं। खुतन देश का वह पत्थर, जिसे 'जहरमोहरा खताई' कहते हैं। बहुत अच्छा होता है।

ज़हर-मोहरा के मगही अर्थ

जहर मोहरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • विष के प्रभाव को कम करने वाला हरे रंग का एक पत्थर

ज़हर-मोहरा के मैथिली अर्थ

जहरमोहरा

संज्ञा, पुल्लिंग

  • एक जड़ी जिसमें साँप के ज़हर के प्रभाव से मुक्त करने की शक्ति होती है

Noun, Masculine

  • a herb said to be a miraculous cure of snake bite".

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा