पोटली

पोटली के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पोटली के हिंदी अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • छोटी गठरी, छोटा बकुचा
  • भीतर किसी वस्तु को रखकर बटोरकर बाँधा हुआ कपड़ा आदि, जैसे,—(क) अनाज को पोटली में बाँधकर ले चला, (ख) सूजन पर नीम की पोटली बनाकर सेंको

पोटली के अँग्रेज़ी अर्थ

Noun, Feminine

  • a small bundle

पोटली के कुमाउँनी अर्थ

  • गठरी, पोटरी, राशि, छोटे से वस्त्र में कसकर बाँधी हुई थोड़ी सी वस्तु

पोटली के ब्रज अर्थ

पोट, पोटि, पोटरी

स्त्रीलिंग

  • गठरी

पोटली के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • छोटी गाठरी, गाँठ, चादर में कोई वस्तु बाँधकर सिर पर या कंधे पर डाली जाने वाली गठरी, कपड़े की गठरी, किसी वस्तु को गाँठ जैसी बाँधना।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा