आप

आप के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

आप के ब्रज अर्थ

सर्वनाम

  • स्वयं
  • 'तुम' या 'वे' के स्थान पर आदरार्थक प्रयोग

    उदाहरण
    . आप मनावत प्रानप्रिय, मानिनि मानि निहारु ।

  • परस्पर

    उदाहरण
    . कहि 'केसव' ज्यों आप में, सदा बढ़ सनमान ।


पुल्लिंग

  • जल

    उदाहरण
    . गंगा मैया धोई तूं तो देह निज आप है।


पुल्लिंग

  • ईश्वर

अन्य भारतीय भाषाओं में आप के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

तुसी - ਤੁੱਸੀ

ख़ुद - ਖ਼ੁਦ

तुसाँ - ਤੁਸਾਂ

आप - ਆਪ

गुजराती अर्थ :

पोते - પોતે

खुद - ખુદ

जाते - જાતે

तमे - તમે

उर्दू अर्थ :

आप - آپ

ख़ुद - خود

कोंकणी अर्थ :

आपूण

तुमी

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा