अचल

अचल के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अचल के ब्रज अर्थ

विशेषण, पुल्लिंग

  • जो न चले , स्थिर , निश्चल

    उदाहरण
    . जिहि गोविंद अचल ध्रुव राख्यों, रवि-ससि किए प्रदच्छिनकारी।

  • सदा रहने वाला, चिरस्थायी

    उदाहरण
    . करिहौं नाम अचल पसुपति कौ, पूजा-विधि कौतुक दिखरावन ।

  • न डिगने वाला , ध्रुव , दृढ़ , अटल

    उदाहरण
    . अचल आसन, पलक तारी, गुफा घूघट भौन ।

  • जो नष्ट न हो, मजबूत , पुख्ता , अटूट , अजेय

    उदाहरण
    . गरम भाजि गढ़वै भई, तिय-कुच अचल मवास वि० ३४४/१४३

  • पहाड़ , पर्वत

    उदाहरण
    . अचल अनलं बत, सिंधु सो सरितजुत, संभु vकैसो जटाजूट परम पुनीत है ।

अन्य भारतीय भाषाओं में अचल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

अच्चल - ਅੱਚਲ

गुजराती अर्थ :

अचल - અચલ

स्थिर - સ્થિર

दृढ़ - દૃઢ઼

अविकारी - અવિકારી

उर्दू अर्थ :

गै़र-मुतहर्रिक - غیر متحرک

साकिन - ساکن

कोंकणी अर्थ :

थीर

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा