अगम

अगम के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

अगम के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • अगम्य, जहाँ कोई न जा सके, दुर्गम, गहन

    उदाहरण
    . जीव जल थल जिते, बेष धरि-धरि तित, अटत दुरगम अगम अचल भारे।

  • न मिलने योग्य, दुर्लभ

    उदाहरण
    . भक्त जमुने सुगम, अगम और।

  • अपार, अत्यंत, बहुत, असंख्य

    उदाहरण
    . आगम अगम तंत्र सोधि, सब जंत्र मंत्र, निगम निवारिये कौं केवल अयान है।

  • न जानने योग्य, बुद्धि के परे, दुर्बोध

    उदाहरण
    . सब विधि अगम बिचारहिं तातै, सूर सगुन लीला पद गावै।

  • विशाल, बहुत बड़ा

    उदाहरण
    . कैसे बचे अगम तरु कै तर मुख चूमति, यह कहि पछितावति।

  • सुदृढ़, जिसे वश में न किया जा सके

    उदाहरण
    . लंका बसत दैत्य अरु दानव, उनके अगम सरीर।

  • न चलने वाला, स्थावर

संज्ञा, पुल्लिंग

  • आगमन, अवाई, आना

    उदाहरण
    . दादुर मोर कोकिला बोले, पावस अगम जनावै।

  • आगम, शास्त्र

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा