अगरी

अगरी के अर्थ :

अगरी के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • अगीर्य , अवाच्य , बुरी बात , अनु- चित बात , धृष्टतायुक्त बात , दिठाई, थोक हैं
  • अर्गला, लकड़ी या लोहे का छोटा डंडा जो किवाड़ के पल्ले में कोंडा लगाकर पड़ा रहता है, इसके इधर-उधर खींचने से किवाड़ खुलते और बन्द होते हैं, किल्ली , बचोड़ा

विशेषण

  • रे आगरी, आगार-भंडार वाली
  • श्रेष्ठ , निपुण

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा