ऐन

ऐन के अर्थ :

ऐन के ब्रज अर्थ

विशेषण

  • ज्यों का त्यों , हू-ब-हू
  • स्पष्ट , ठीक , उपयुक्त

    उदाहरण
    . होत रागबस एक यह सब जग जानत ऐन ।


स्त्रीलिंग

  • अयन , गृह ; भंडार

    उदाहरण
    . उपजि परत गुरुमान तह प्रीतम क उर ऐन । के 1, ६/५६

  • मार्ग

    उदाहरण
    . मन मुख भरि भरि, नैन ऐन ह्वै।

  • गाय, भैस आदि के स्तन का ऊपरी भाग जिसमें दूध भरा रहता है
  • आँख , नेत्र

पुल्लिंग

  • काले रंग का हिरन, जिसे कस्तूरी मृग कहते हैं

    उदाहरण
    . जिन्हें देखिकै ऐन की सेन लाजी।


विशेषण

  • ज्यों का त्यों , हू-ब-हू

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा