बार

बार के अर्थ :

  • अथवा - बारु

बार के ब्रज अर्थ

फ़ारसी ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • वार , प्रहार , आघात ; काल , समय ; दिन

फ़ारसी ; क्रिया-विशेषण

  • दफा , बारी , मर्तबा

    उदाहरण
    . हौं माधो को लायहों वारु एक तुव पास।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • केश , बाल

    उदाहरण
    . धोती स्वेत छूटे बार, औ पुनि आड़ लसत।


संज्ञा, पुल्लिंग

  • जल , पानी

    उदाहरण
    . ससि में कलंक बँक बार सरसाती है ।

  • बालुका , बालू ; बाल

    उदाहरण
    . भेंट पितरन को न मूडहू में बारु है। कवि ६७/५६


क्रिया-विशेषण

  • विलंब , देर

    उदाहरण
    . ता हरि सों हित एकहि वार गँवारि मैं तोरत बार न लाई।


सकर्मक क्रिया

  • न्योछावर करना; जसाना , दहकाना

    उदाहरण
    . दलमलि दुबनि बरहटी बार्यो ।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा