खाल

खाल के अर्थ :

खाल के ब्रज अर्थ

स्त्रीलिंग

  • खाडी; खाली जगह ; नीची भूमि

    उदाहरण
    . नागरिया तजि गंग कौन कर हावनडोली खाल को ।

  • चमडा , चर्म

    उदाहरण
    . खलनि की खालनि खिलौना लौं खिलायेंगे ।

  • गड्ढा

    उदाहरण
    . भूषन भनत गढ़ नाले पर खाले भिरे, देखें दोऊ दीन पै न एको करकन के । . पुनि पाछै अब सिंधु बढ़त है, सूर खाल किन पाटत।

अन्य भारतीय भाषाओं में खाल के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

खल्ल - ਖੱਲ

गुजराती अर्थ :

खाल - ખાલ

चामड़ी - ચામડી

त्वचा - ત્વચા

उर्दू अर्थ :

खाल - کھال

कोंकणी अर्थ :

कात

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप

डाउनलोड कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा