kuuT meaning in braj
कूट के ब्रज अर्थ
पुल्लिंग
- पर्वत का ऊँचा शिखर
- सींग
- राशि, ढेरी
- हल की फाल वाली लकड़ी
- हथौड़ा
- हरिण को फँसाने का जाल
- लकड़ी के म्यान में छिपा हुआ हथियार जैसे-तलवार, गुप्ती
- धोखा
- अगस्त्य मुनि का एक नाम विशेष
- घड़ा
- नगर का द्वार
- गुप्त भेद
- गूढ़ अर्थ वाला परिहास या व्यंग्य
- वह बैल जिसके सींग टूटे हों
सकर्मक क्रिया, सकर्मक
-
किसी वस्तु को नीचे रखकर उस पर निरंतर चोट पहुँचाना
उदाहरण
. सिवराज कूटी फौज अजौं मुगलन हाथ मलही । - मारना, पीटना
-
सिल, चक्की आदि में टाँके से दाँत निकालना
उदाहरण
. जाहि भाल तकि बाल सब कूटति है निज भाल। - बैल या भैंसे को बधिया करना
- कोसना
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा