line meaning in Hindi

line

  • /laɪn /

line के हिंदी अर्थ

  • पाँती, धारी, रेखा
  • कतार, अवली
  • पंक्ति, कतार
  • पंक्ति, सतर
  • रेखा, लकीर
  • रेल की सड़क
  • घरों की वह पंक्ति जिनमें सिपाही रहते हैं, बारिक, लैन
  • व्यवसाय क्षेत्र, पेशा, जैसे,—(क) डाकटरी लाइन अच्छी है, उसमें दो पैसे मिलते हैं, (ख) अनेक नवयुवक पत्रकार का काम करना चाहते हैं, राष्ट्रीय विद्यापीठों, गुरुकुलों के कितने ही स्नातक इस लाइन में आना चाहते हैं
  • संचार प्रणाली में होने वाला संपर्क
  • किसी पृष्ठ या किसी वस्तु के पर्दे आदि पर एक सीध में लिखी लिखावट (किसी रचना, लेख आदि की)
  • लोगों या वाहनों की पंक्ति जो किसी या कुछ की प्रतीक्षा कर रहे हों
  • वह लाइन जिससे टेलिफ़ोन जुड़ा रहता है
  • लोहे की वे लम्बी समानान्तर छड़ें जिन पर रेलगाड़ी के पहिए दौड़ते हैं
  • ऐसी परम्परा जिसमें एक ही प्रकार की वस्तुएँ, व्यक्ति या जीव एक दूसरे के बाद एक सीध में हों
  • रेखा
  • पंक्ति; कतार
  • व्यवसाय; पेशा
  • सैनिकों या पुलिसवालों की बैरक
  • रेल की पटरी

संज्ञा

  • (लुप्त) फ़्लैक्स, क्षुमा
  • तुमना, तूमने का सूत
  • (लुप्त) लिनेन
  • रेखा
  • लकीर, लीक
  • धारी
  • नक्शा- नदीसी, पंक्ति
  • कतार
  • चरण (दोहों के)
  • शृंखला, सिलसिला
  • सेवा, व्यवस्था (बस आदि की)
  • पथ, मार्ग
  • रेल या ट्राम की पटरी
  • लाइन (तार, टेलीफ़ोन तथा बिजली की )
  • आदेश (माल के लिए एजेंट को)
  • प्राप्त माल
  • लघु पत्र, नोट
  • , सिलवट, झुर्री

अकर्मक क्रिया

  • अस्तर लगाना, भरना, पैड लगाना
  • मजबूत करना, पक्का करना
  • के साथ लगाना

सकर्मक क्रिया

  • रेखाएं खींचना, झुर्री डालना
  • भर देना (रेखाओं से)
  • पंक्ति में रखना, शृंखला में रखना
  • पंक्ति बद्ध करना
  • पंक्ति में स्थान ग्रहण करना, लाइन में खड़े होना
  • (rare) चित्रित करना, रंग भरना
  • मापना, नापना
  • (विशेषकर of a dog or wolf) मैथुन करना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा