ajagar meaning in bundeli
अजगर के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
-
एक मोटी जाति का साँप यह शरीर के मोटेपन के लये प्रसिद्ध है, आलसी अजगर की तरह अधिक खाने और सुस्त पड़े रहने वाला,
उदाहरण
. उदा. अजगर करे न चाकरी, पंक्षी करे न काम, दास मलूका कह गये सब के दाता राम- चाहे कोई काम करे या न करे, पर ईश्वर सब को खाने को देता, आलसी और संतोषी मनुष्य की उक्ति।
अन्य भारतीय भाषाओं में अजगर के समान शब्द
पंजाबी अर्थ :
अजगर - ਅਜਗਰ
सराल - ਸਰਾਲ
गुजराती अर्थ :
अजगर - અજગર
उर्दू अर्थ :
अज़्दहा - اژدہا
अजगर - اجگر
कोंकणी अर्थ :
अजगर
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा