भावी

भावी के अर्थ :

भावी के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भविष्यत् काल, आने वाला समय

    उदाहरण
    . भावी साल मैं कड़ी मेहनत करूँगा।

  • भविष्य में होने वाली वह बात या व्यापार जिसका घटना निश्चित हो, अवश्य होने वाली बात, भवितव्यता

    विशेष
    . साधारणतः भाग्यवादियों का विश्वास होता है कि कुछ घटना या बातें ऐसी होती हैं जिनका होना पहले से ही किसी अदृश्य शक्ति के द्वारा निश्चित होता है। ऐसी ही बातों को 'भावी' कहते हैं।

    उदाहरण
    . भावी गाहू सों न टरै। गहै वह राहु कहाँ वह रवि शशि आनि संजोग परै।

  • भाग्य, प्रारब्ध, तक़दीर

    उदाहरण
    . जो भावी होना है उसे को कोई नहीं टाल सकता।

  • सुदंरता, भव्यता, शोभन
  • अनुरक्त, आसक्त

संस्कृत ; विशेषण

  • भविष्य काल का या भविष्य काल में होने वाला, भविष्यत

    उदाहरण
    . हमें भावी योजनाओं की रूप-रेखा तैयार कर लेनी चाहिए।

  • आगे आने वाला या उससे संबंधित, आगामी, भविष्यकालीन

    उदाहरण
    . मैं भावी परीक्षा की तैयारी कर रहा हूँ।

  • सुंदर, भव्य

भावी के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

भावी के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • future
  • coming

भावी के अंगिका अर्थ

विशेषण

  • भावना करने वाला, सोचने वाला

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भाग्य, प्रारब्ध, अवश्य होने वाली बात

भावी के कन्नौजी अर्थ

विशेषण

  • होनहार, होने वाला. 2. भवितव्य

भावी के गढ़वाली अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • आने वाला समय, गर्दिश
  • भविष्य में होने वाली अनिष्ट की आशंका
  • भाग्य में आने वाला

Noun, Feminine

  • future of coming time, , predicament.
  • adverse time
  • apprehension of calamity, fate.

भावी के ब्रज अर्थ

संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • भविष्य में होने वाली बात, होनी

    उदाहरण
    . भावी काहू सों न टर।

भावी के मगही अर्थ

हिंदी ; संज्ञा

  • आगे घटने वाली बात, होनी, होनिहारी

भावी के मैथिली अर्थ

विशेषण

  • भविष्य मे भेनिहार

Adjective

  • coming ensuing, happening in future, predestined.

भावी के मालवी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग, स्त्रीलिंग

  • होनी, होनहार।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा