गंडक

गंडक के अर्थ :

गंडक के हिंदी अर्थ

संस्कृत ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • गले में पहनने का जंतर या गंडा
  • वह देश जहाँ गंडकी नदी बहती है तथा वहाँ के निवासी
  • गाँठ
  • एक रोग जिसमें बहुत से फोड़े निकलते हैं
  • गैंडा
  • उत्तर भारत की एक प्रसिद्ध नदी जो दक्षिण तिब्बत के पहाड़ों से निकलती है तथा सोनपुर और हाजीपुर के बीच में गंगा नदी में मिलती है
  • बिहार और नेपाल में बहने वाली एक नदी
  • उत्तर भारत की एक प्रसिद्ध नदी जो दक्षिण तिब्बत के पहाड़ों से निकलती है तथा सोनपुर और हाजीपुर के बीच में गंगा नदी में मिलती है

    उदाहरण
    . गंडक नेपाल तथा बिहार में बहती है।

  • निशान; चिह्न; लकीर; दाग
  • रुकावट, बाधा
  • वियोजन, पार्थक्य, अलगाव ,
  • चार चार करके किसी वस्तु ती गणना , १ चार कौंड़ियों के मूल्य का सिक्का
  • ज्योतिष का एक अंग, फलित ज्योतिष

संस्कृत ; संज्ञा, स्त्रीलिंग

  • देखिए : 'गंडकी'

देशज ; संज्ञा, पुल्लिंग

  • श्वान, कुत्ता

    उदाहरण
    . बीछू बानर ब्याल बिस गरदभ गंडक गोल । ऐ अलगइज राखणा ओ उपदेश अमोल ।

  • भैंसे के आकार का कड़ी खाल वाला एक जंगली पशु

गंडक के पर्यायवाची शब्द

संपूर्ण देखिए

गंडक के बज्जिका अर्थ

संज्ञा

  • नेपाल से निकली बिहार की एक नदी, दूसरा नाम नारायणी है

गंडक के मगही अर्थ

गंडकी

हिंदी ; संज्ञा

  • इस नाम की एक नदी जो हिमालय से निकल कर नेपाल होती पटने के पास गंगा नदी में मिलती है, इसे पुराणों में सदानीरा कहा गया है, एक कल्पित दूर देश की नदी

गंडक के मैथिली अर्थ

गण्डक, गण्डकी

संज्ञा

  • एक नदी जे पूर्वमे सदानीरा कहबैत छल आ सम्प्रति मिथिलाक पश्चिम सीमा मानल जाइत अछि

Noun

  • a river said to be forming the western boundary of Mithila and identified as सदानीरा.

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा