-
1.
झूला
पेड़ की डाल या मकान की कड़ियों पर रस्सा बाँधकर तथा उसमें पटियाँ लगाकर बनाया जाने वाला साधन, रस्सियों से लटकाया हुआ पालना
-
2.
झूलनी
झूलने वाली बैठक, (स्त्री) एक तरह की बैठक
-
3.
झूलना
फाग की किस्म, झूला (लो.गी में प्रयुक्त)
-
4.
झूला
पेड़ की ड़ाल, छत या और किसी ऊँचे स्थान में बाँधकर लटकाई हुई दोहरी या चौहरी रस्सियाँ जंजीर आदि से बँधी पटरी जिसपर बैठकर झूलते हैं , हिंड़ोला
-
5.
झूलना
किसी लटकी हुई वस्तु पर स्थित होकर अथवा किसी आधार के सहारे नीचे की ओर लटककर बार बार आगे पीछे या इधर उधर हटते बढ़ते रहना, लटक कर बार बार इधर उधर हिलना, जैसे, पंखे की रस्सी झूलना, झूले पर बैठकर झलना