kaan meaning in bundeli
कान के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सुनने की इन्द्रिय, इसका शुद्ध रूप है कर्ण, कान ऐठवो-दण्ड या चेतावनी देने के लिये कान मरोड़ना, कान काटवो-आगे बढ़ जाना, कान को कच्चो-जो कुछ सुने उस पर बिना विचार किये विश्वास कर लेना, कान खजूरो- एक कीड़ा जो प्रायः कान में घुसता है, कान ख़ुलबो- सजग होना, कान देबो-ध्यान से सुनना, कान पकरबो- तोबा करना, आगे के लिये सचेत हो जाना, कान फॅकबो- दीक्षा देना, गुरू मंत्र देना, कान भरना, कान भरबो-किसी के विषय में किसी की धारणा बिगाड़ देना, कान मरोड़बो- कान पकड़ना, कान में तेल डारबो-सुनकर भी ध्यान न देना,
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा