paa.nv meaning in bundeli
पाँव के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- पैर, पाँव अर्थबोधक उपसर्ग,
-
पैर, चरण,
उदाहरण
. उदा. पाँव परबो-चरनों पर गिरना, दैन्य भाव से विनय करना, पाँव पखरई-विवाह में वर-वधू के पैर धोने की रीति, पाँव पोस-पैरों के पंजों की ऊपरी भाग की सज्जा के लिए एक आभूषण, पैर के तलुओं या जूतों के तल्लों आदि की धूल साफ करने के लिए दरवाजे में पड़ी हुई चटाई, फट्टी आदि, पाँव भारी होबो-गर्भवती होना।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा