पार

पार के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

पार के बुंदेली अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • पहार, तालाब, नदी या कुँए का किनारा, जुए का वह भाग जो जोतते समय बैलों की गर्दन पर रखा जाता है गाड़ी के दोनों चकों में फँसी आड़ी लकड़ी,

    उदाहरण
    . उदा. पार पाबो-किसी वस्तु के अन्त तक पहुँचना, पार लगबो- किनारे पहुँचना, पार लगाबो-निर्वाह करना, पार होबो दूसरे, किनारे या उस पार पहुँचना, काम पूरा कर लेना, कहा. पार भये तो पार हैं, डूब गये तो पार-परिणाम हर हालत में अच्छा होगा, यह सोच कर किसी काम को करने का निश्चय करना।

अन्य भारतीय भाषाओं में पार के समान शब्द

पंजाबी अर्थ :

पार - ਪਾਰ

गुजराती अर्थ :

पार - પાર

तीर - તીર

हद - હદ

सीमा - સીમા

छेडो - છેડો

अंत - અંત

उर्दू अर्थ :

पार - پار

हद - حد

कोंकणी अर्थ :

पलतडी

शीम

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा