-
1.
पठाळ
पत्थर की पतली बड़ी स्लेटें जो मकान की छत को आवृत्त या छाने और चौक में बिछाने के काम आती हैं
-
2.
पठानी
सख्ती से की जाने वाली वसूली, सलवार कमीज, जाकिट तथा साफे की पोशाक, जूतों और जाकिट की एक विशेष प्रकार की बनावट
-
3.
पठान
काबुल या कंधार के रहने वाले जो हींग और मेवा बेचने तथा क़र्ज़ देने का काम करते थे
-
4.
पठानी
पठान जाति की स्त्री, पठान स्त्री
-
5.
पठान
एक मुसलमान जाति जो अफ़गानिस्तान के अधिकांश और भारत के सीमांत प्रदेश, पंजाब तथा रुहेलखंड आदि में बसते हैं इस जाति के लोग कट्टर, क्रूर, हिंसाप्रिय और स्वाधीनताप्रिय होते हैं, पठान जाति का व्यक्ति