sindhii meaning in hindi
सिंधी के हिंदी अर्थ
विशेषण
- सिंध देश का, सिंध देश संबंधी, सिंध प्रदेश संबंधी
- सिंध प्रदेश में बनने या होने वाला
- 
                                                                        जिनकी मातृभाषा सिंधी हो
                                                                                उदाहरण 
 . यहाँ सिंधी लोग ग़रीबों को भोजन बाँटते हैं।
- 
                                                                        सिंधी भाषा से संबंधित, सिंधी भाषा का
                                                                                उदाहरण 
 . उन्होंने अपनी सिंधी पुस्तकों का अंग्रेज़ी में अनुवाद किया है।
- 
                                                                        सिंध प्रदेश का या वहाँ के निवासी, भाषा, संस्कृति इत्यादि से संबंधित
                                                                                उदाहरण 
 . बहुत से सिंधी शरणार्थी भारत और पाकिस्तान के बँटवारे के समय भारत आए।
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- 
                                                                        सिंध की बोली या भाषा
                                                                                विशेष 
 . यह समस्त सिंध प्रांत और उसके आस-पास लास बेला, कच्छ और बहावलपुर आदि रियासतों के कुछ भागों में बोली जाती है। इसमें फ़ारसी और अरबी भाषा के बहुत अधिक शब्द मिल गए हैं। यह लिखी भी एक प्रकार की अरबी-फ़ारसी लिपि में ही जाती है। इसमें 'सिरैकी', 'लारी' और 'थरेली' तीन मुख्य बोलियाँ हैं। पश्चिमी पंजाब की भाषा के समान इसमें भी दो स्वरों के बीच में कहीं-कहीं 'त' पाया जाता है।
- 
                                                                        वह लिपि जिसमें सिंधी भाषा लिखी जाती है 
                                                                                उदाहरण 
 . श्रद्धा सिंधी लिपि पढ़ने में समर्थ है।
संज्ञा, पुल्लिंग
- 
                                                                        सिंध प्रदेश का निवासी
                                                                                उदाहरण 
 . इस नगर की अर्थव्यवस्था में सिंधियों का बहुत बड़ा योगदान है।
- 
                                                                        सिंध प्रदेश का घोड़ा जो बहुत तेज़ और मज़बूत होता है
                                                                                विशेष 
 . अत्यंत प्राचीनकाल से सिंध घोड़े की नस्ल के लिए प्रसिद्ध है।
सिंधी के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएसिंधी के अँग्रेज़ी अर्थ
Adjective
- belonging or pertaining to Sindh
Noun, Feminine
- the Sindhi language
Noun, Masculine
- a person
- belonging to the Province of Sindh
सिंधी के अंगिका अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- सिंगी नामक मछली
सिंधी के कन्नौजी अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- मूलतः सिंध प्रांत का रहने वाला
- एक जाति विशेष
- एक भाषा
सिंधी के बुंदेली अर्थ
संज्ञा, पुल्लिंग
- सिंध का रहने वाला व्यक्ति
सिंधी के मैथिली अर्थ
विशेषण
- (भाषा या निवासी) सिंध प्रदेश का
Adjective
- (people/language) of Sindh
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
बेहतर और सरल अनुभव के लिए हिन्दवी डिक्शनरी ऐप
डाउनलोड कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा
