विज्ञान के यौगिक शब्द
-
अनुप्रयुक्त-विज्ञान
applied science
-
आकार-विज्ञान
' आकारिकी '
-
आरोग्य-विज्ञान
रोगों की रोकथाम और स्वास्थ्य सुरक्षा से संबंधित विज्ञान
-
आर्थिक भू-विज्ञान
भूगोल की वह शाखा, जिसमें धन-संपत्ति के उत्पादन, वितरण, विनिमय और उपभोग संबंधी तथ्यों का अध्ययन तथा विवेचन होता है
-
आर्द्रता-विज्ञान
आधुनिक विज्ञान की वह शाखा, जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि वातावरण की आर्द्रता किस प्रकार घटती बढ़ती है और परिस्थितियों पर इसका क्या परिणाम या प्रभाव होता है
-
उद्यान-विज्ञान
वह विज्ञान, जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि पेड़-पौधे आदि किस प्रकार लगाये, बढ़ाये और सुरक्षित रखे जाते हैं
-
कंप-विज्ञान
भूकंप-विज्ञान
-
काल-क्रम-विज्ञान
वह विज्ञान या विद्या, जिसके द्वारा ऐतिहासिक घटनाओं आदि का किसी विशिष्ट सन् तथा संवत् के आधार पर काल-क्रम निश्चित किया जाता है
-
कृमि-विज्ञान
' कीट-विज्ञान '
-
कृषि-विज्ञान
कृषि संबंधी तत्वों का विवेचन करने वाला विज्ञान
-
क्रिया-विज्ञान
आधुनिक जीव-विज्ञान की वह शाखा, जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि जीवों के अंग और इन्द्रियाँ किस प्रकार अपनी क्रियाएँ या व्यापार करती हैं
-
गार्हस्थ्य-विज्ञान
वह विज्ञान जिसमें घर के काम-काज (जैसे खाना-पकाना, सीना-पिरोना, बच्चे पालना आदि) संबंधी बातें बताई जाती हैं
-
चक्षु-विज्ञान
दे॰ ' नेत्र-विज्ञान '
-
जलवायु-विज्ञान
आधुनिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि वाय-मंडल में होनेवाले परिवर्तनों का प्राणियों, वनस्पतियों आदि पर क्या और कैसा प्रभाव पड़ता है
-
निसर्ग-विज्ञान
प्रकृति-विज्ञान
-
नीति-विज्ञान
नीति-शास्त्र
-
नौ-विज्ञान
वह विज्ञान जिसमें समुद्र में जहाज आदि चलाने की कला या विद्या का विवेचन होता है
-
पदार्थ-विज्ञान
वह विद्या जिसके द्वारा भौतिक पदार्थों और व्यापारों का ज्ञान हो, विज्ञानशास्त्र
-
बलगति-विज्ञान
kinetics
-
भूकंप-विज्ञान
आधुनिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें भूकंपों के कारणों तथा गतिविधि, वेग, स्वरूप आदि का विवेचन होता है
-
भू-तत्त्व-विज्ञान
भूशास्त्र
-
भू-विज्ञान
वह शास्त्र जिसके द्वारा इस बात का ज्ञान होता है कि पृथ्वी के ऊपरी और भीतरी भाग किन-किन तत्वों से बने हैं, पृथ्वी की आंतरिक और बाह्य सतह और उसके तत्वों का अध्ययन-विश्लेषण करने वाला विज्ञान, भूगर्भशास्त्र
-
मरक-विज्ञान
महामारी विज्ञान
-
मूल्य-विज्ञान
वह विज्ञान या शास्त्र जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि बाजारों में वस्तुओं के मूल्य किन आधारों पर या किन कारणों से घटते-बढ़ते रहते हैं
-
युद्ध-विज्ञान
science of warfare
-
यौन-विज्ञान
यौनिकी
-
रुधिर-विज्ञान
आधुनिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें रुधिर में रहनेवाले तत्वों और उनमें उत्पन्न होनेवाले कीटाणुओं. या विकारों का विवेचन होता है
-
वर्ण क्रम-विज्ञान
spectroscopy
-
विकिरण-विज्ञान
आधुनिक विज्ञान की वह शाखा जिसमें इस बात का विचार और विवेचन होता है कि अनेक पदार्थों में से किरण कैसे निकलती हैं और उनके क्या-क्या उपयोग, प्रकार या स्वरूप होते हैं
-
विष-विज्ञान
वह विज्ञान या विद्या जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि भिन्न-भिन्न प्रकार के विष किस प्रकार अपना काम करते हैं और उनका प्रभाव किस प्रकार दूर किया जा सकता है
-
व्यावहारिक-विज्ञान
ऐसा विज्ञान जिसकी सब बातें प्रयोग या परीक्षा के द्वारा ठीक सिद्ध की जा सकती हों
-
व्युत्पत्ति-विज्ञान
वह विज्ञान या शास्त्र, जिसमें शब्दों के मूल उद्गम या व्युत्पत्ति का विचार और विवेचन होता है
-
शब्दार्थ-विज्ञान
वह विज्ञान या शास्त्र, जिसमें शब्दों के सूक्ष्म अर्थों का विवेचन हो
-
शरीर क्रिया-विज्ञान
physiology
-
समुद्र-विज्ञान
भूल की वह शाखा, जिसमें इस बात का विवेचन होता है कि समुद्र में कहाँ कितनी अधिक या कम गहराई होती है, कहाँ कैसी लहरें उठती हैं, और कहाँ कैसे खनिज पदार्थ, जीव जंतु, वनस्पतियाँ आदि होती हैं
-
स्थान-विज्ञान
topology
-
स्वन-विज्ञान
phonetics/phonology
-
स्वनिम-विज्ञान
phonemics
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
© 2024 Rekhta™ Foundation. All Right Reserved.
क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा