bayaalaa meaning in hindi

बयाला

बयाला के अर्थ :

  • स्रोत - संस्कृत

बयाला के हिंदी अर्थ

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवार का वह छेद जिससे झाँककर बाहर की वस्तु देखी जा सके
  • ताख, आला
  • पटाव के नीचे की खाली जगह
  • क़िलों या गढ़ों में वह स्थान जहाँ तोपें लगी रहती हैं
  • दीवार में वह छोटा छेद या अवकाश जिसमें से तोप का गोला पार करके जाता है

    उदाहरण
    . तिमि घरनाल और कर नालै सुतरनाल जंजालैं। गुर गुराब रहँकले भले तह लागे बिपुल बयालैं।

बयाला के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

बयाला के कन्नौजी अर्थ

बयालो

संज्ञा, पुल्लिंग

  • दीवारों के बड़े छेद जो पक्की छत डालने के लिए डाली गयी धन्नियों के निकालने से बनते हैं

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा