ग़ालिब

ग़ालिब के अर्थ :

  • स्रोत - अरबी

ग़ालिब के हिंदी अर्थ

विशेषण

  • जीतने वाला, विजयी

    उदाहरण
    . गुल पर गालिब कमल हैं कमलन पर सु गुलाब।

  • श्रेष्ठ
  • पराजित करने वाला

संज्ञा, पुल्लिंग

  • उर्दू के एक प्रख्यात कवि (शायर) का उपनाम

    विशेष
    . इनका पूरा नाम मिर्जा असदुल्ला खाँ था। संवत् १८५३ में इनका जन्म और मृत्यु संवत् १९२६ में हुई थी। पहले इन्होंने अपना उपनामा 'असद' रखा था। ग़ालिब मुख्यतः फ़ारसी के कवि थे। फारसी में इनकी कई पुस्तकें हैं। उर्दू में इनका एक ही दीवान है। फिर भी उर्दू के कवियों में ये सर्वश्रेष्ठ माने जाते हैं। पद्य के साथ इनका उर्दू गद्य भी आदर्श माना जाता है। इनके गद्यग्रंथों में 'उर्दू—ए—मुअल्ला' जिसमें इनके पत्रों का संग्रह है, तथा 'औद—ए—हिंदी' है।

ग़ालिब के तुकांत शब्द

संपूर्ण देखिए

ग़ालिब से संबंधित मुहावरे

ग़ालिब के अँग्रेज़ी अर्थ

Adjective

  • predominant, overpowering, overwhelming

ग़ालिब के कन्नौजी अर्थ

गालिब

विशेषण

  • विजयी, प्रबल, बढ़ जाने वाला

ग़ालिब के ब्रज अर्थ

गालिब

विशेषण

  • विजयी

    उदाहरण
    . गुल पर गालिब कमल है, कमलन पै सु गुलाब ।

  • श्रेष्ठ

    उदाहरण
    . तन तोरन रुपती गालिब गुपती।

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली

रजिस्टर कीजिए

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा