khanDitaa meaning in hindi
खंडिता के हिंदी अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
साहित्य में वह नायिका जो रात भर अन्यत्र पर-स्त्री गमन करने वाले अपने प्रिय को प्रातः पर-स्त्री-संसर्ग के चिन्ह्नों से युक्त देखकर दुःखी होती हो, वह नायिका जिसका नायक रात को किसी अन्य नायिका के पास रहकर सबेरे उसके पास आए तो वह नायक के शरीर पर संभोग के चिह्न देखकर कुपित हो जाए, नायिका का एक भेद
विशेष
. खंडिता के मुग्धा खंडिता, मध्या खंडिता, प्रौढ़ा खंडिता आदि कई भेद हैं।
खंडिता के तुकांत शब्द
संपूर्ण देखिएखंडिता के बुंदेली अर्थ
खंडता
संज्ञा, स्त्रीलिंग
- वह नायिका जिसका पति या नायक रात को किसी अन्य स्त्री के पास रहकर सबेरे उसके पास आए, खंडिता
खंडिता के ब्रज अर्थ
संज्ञा, स्त्रीलिंग
-
साहित्य में वह नायिका जिसका नायक रात भर अन्य स्त्री के पास रहकर सबेरे आता है
उदाहरण
. दुखित होत सो खंडिता, बरनत सुकबि बिचारि।
सब्सक्राइब कीजिए
आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।
हिन्दवी उत्सव, 27 जुलाई 2025, सीरी फ़ोर्ट ऑडिटोरियम, नई दिल्ली
रजिस्टर कीजिएक्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा