band meaning in Hindi

band

  • /bænd /

band के हिंदी अर्थ

  • तंतु वाद्य को छोड़कर अन्य वाद्ययंत्रों को बजाने वाले वादकों का समूह जो एक साथ वाद्ययंत्रों से मधुर धुन निकालते हैं
  • पाश्चात्य ढंग के कुछ विशिष्ट बाजों का समूह जो एक साथ बजाये जाते हैं, गाने-बजाने वालों का समूह, संगीत मंडली, झुंड, दल
  • अंग्रेज़ी बाजे बजाने वालों का दल

संज्ञा

  • बंध
  • बंधनी
  • (लाक्षणिक) नैतिक बंधन
  • पट्टी, फीता
  • पत्ती, बिल्ला
  • वृंद, जत्था, टोली, दल, समूह
  • बैंड (बाजा) सैन्य बैंड टोली

बहुवचन

  • (कालर से लटकती हुई) पट्टियाँ या फीते

सकर्मक क्रिया

  • एकत्र होना, जत्था बनाना

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा