conservative meaning in Hindi

conservative

  • /kənˈsɜː.və.tɪv /

conservative के हिंदी अर्थ

  • जो देश की नागरिकता और धार्मिक संस्थाओं में क्रांतिकारी परिवर्तन या प्रजासत्ता के प्रवर्तन का विरोधी हो, जो परंपरा से चली आई हुए सामाजिक या धार्मिक संस्थाओं या रीति रिवाज का समर्थक और पक्षपाती हो, परंपरा से प्रचलित रीति के अनुसार ही कार्य करने वाला और उसमें सहसा परवर्तन का विरोधी, परिवर्तनविमुख, समाजविरोधी, लकीर का फ़क़ीर
  • परंपरावादी
  • इंगलैंड के पार्लियामेंट में वह राजनीतिक दल जो निर्धारित राज्यप्रणाली में कोई परिवर्तन या प्रजातंत्र के सिद्धांतों का प्रसार नहीं चाहता
  • अनुदार
  • वह जो राज्य या शासनप्रणाली में क्रांतिकारी या चरम प्रकार के परिवर्तन का विरेधी हो, वह जो प्रजासत्तात्मक शासनप्रणाली का विरोधी हो, टोरी
  • ब्रिटेन का एक राजनीतिक दल और उसका सदस्य
  • वह जो प्राचीनता का, पुरानी बातों का, पक्षपाती और नवीनता का, नई बातों का, किसी प्रकार के सुधार या परिवर्तन का विरोधी हो, वह जो परंपरा से चली आई हुई धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं और रीति रिवाज का समर्थक और पक्षपाती हो, वह जो कुसंस्कार या अदूरदर्शिता से सच्ची उन्नति का विरोधी हो

विशेषण

  • रूढिवादो
  • संरक्षी
  • (अशुद्ध) अनुदार, दकियानूसी

संज्ञा

  • अनुदार दल
  • रूढ़िवादी व्यक्ति, दकियानुसी व्यक्ति

सब्सक्राइब कीजिए

आपको नियमित अपडेट भेजने के अलावा अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए आपके ई-मेल का उपयोग नहीं किया जाएगा।

क्या आप वास्तव में इन प्रविष्टियों को हटा रहे हैं? इन्हें पुन: पूर्ववत् करना संभव नहीं होगा